आज 20 केन्द्रों में होगी लोक सेवा आयोग की पात्रता परीक्षा

नवभारत न्यूज

रीवा, 14 दिसम्बर, मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 15 दिसम्बर को राज्य पात्रता परीक्षा 2024 आयोजित की जा रही है. इसके लिए 20 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें 8482 आवेदक परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जा रही है. परीक्षा की निगरानी के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरूण पाण्डेय को संभागीय पर्यवेक्षक बनाया गया है.

इस संबंध में परीक्षा प्रभारी तथा संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा के लिए महारानी लक्ष्मीबाई कालेज आफ टेक्नालाजी इटौरा बाईपास, सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल नेहरू नगर, सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल निराला नगर, कन्या महाविद्यालय कोठी कंपाउण्ड, शासकीय मॉडल साइंस कालेज, सीक्रेट हार्ट कान्वेंट स्कूल स्टेशन रोड तथा बाल भारती स्कूल सिरमौर चौराहा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. इसी तरह शासकीय मार्तण्ड हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक एक, मॉडल स्कूल रीवा, पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कालेज करहिया, सीएम राइज पीके स्कूल सिरमौर चौराहा, टीआरएस कालेज, उमादत्त स्मृति हाई स्कूल ढेकहा, गीतांजलि पब्लिक स्कूल सिविल लाइन तथा गवर्मेंट मार्तण्ड स्कूल क्रमांक दो स्टेडियम को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. बीएनपी मेमोरियल स्कूल जेल रोड, गवर्मेंट हायर सेकण्डरी स्कूल गुढ़ चौराहा तथा सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल धोबिया टंकी को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. परीक्षा प्रभारी ने विश्वविद्यालय मार्ग में स्थापित किये परीक्षा केन्द्रों में शामिल होने छात्रों से अपेक्षा की है कि वह इस मार्ग अत्यंत भीड़ होने के कारण परीक्षा केन्द्र में समय से पूर्व पहुंचे. संभव हो तो विश्वविद्यालय मार्ग के अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें ताकि परीक्षा केन्द्र में नियत समय पर पहुंचे सके.

Next Post

एएसआई ने गैराज में फांसी लगाकर की खुदकुशी 

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान होने का उल्लेख भोपाल. 14 दिसंबर. कमला नगर में रहने वाले एक एएसआई ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उनकी लाश घर के सामने बने गैराज में फंदे पर लटकी मिली. […]

You May Like

मनोरंजन