एएसआई ने गैराज में फांसी लगाकर की खुदकुशी 

सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान होने का उल्लेख

भोपाल. 14 दिसंबर. कमला नगर में रहने वाले एक एएसआई ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उनकी लाश घर के सामने बने गैराज में फंदे पर लटकी मिली. मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने कर्ज से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात लिखी है. पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है. फिलहाल मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी गई है. जानकारी के अनुसार अनिल नागोराव हेड़ाऊ (55) मूलत: महाराष्ट्र के रहने वाले थे. वह पुलिस विभाग में एएसआई थे और जहांगीराबाद स्थित एमटी पूल शाखा में पदस्थ थे. अनिल परिवार के साथ 25वीं बटालियन स्थित सीपीएमटी पूल क्वार्टर में रहते थे. शुक्रवार शाम करीब साढ़े तीन बजे तक वह घर पर ही थे. शाम करीब साढ़े छह बजे बेटी ने देखा कि गैराज के कुंडी में चाबी लटकी हुई है. वह चाबी लेने के लिए गैराज के गेट पर पहुंची. दरवाजे को बंद करते समय नजर पड़ी तो पिता अनिल फांसी पर लटके नजर आए. बेटी की चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया. तलाशी लेने पर अनिल के पास एक सुसाइड नोट मिला, जिसमेें उन्होंने ज्यादा कर्जा होने के चलते अत्यधिक तनाव में आकर यह कदम उठाने की बात लिखी थी. बताया जाता है कि अनिल ने लोन ले रखा था, लेकिन यह लोन किस लिए लिया गया था, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. परिजनों के बयान के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा.

Next Post

युवती का मोबाइल छीनकर भागे बदमाश 

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 14 दिसंबर. टीटी नगर स्थित नानके पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो बदमाश पैदल जा रही युवती का मोबाइल छीनकर भाग निकले. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मार्ग में […]

You May Like

मनोरंजन