मारपीट कर उखाड़ा चुलबुली, कलेक्टर ने निलंबित करने दिया निर्देश,जवाहर नवोदय विद्यालय का मामला
सिंगरौली :जवाहर नवोदय विद्यालय पचौर में कक्षा छठवीं के छात्र को शिक्षक ने तालीबानी सजा दी है। शिक्षक की हैवानियत ऐसी कि उसने छात्र का चुलबुली उखाड़ दिया। घर पहुंचे छात्र ने आपबीती परिजनों को बताया तो वाकया सुनकर माता-पिता ने बेटे की हालत देखकर विचलित हो गए। छात्र को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे। जहां कलेक्टर को घटनाक्रम से अवगत कराया। इसके बाद कलेक्टर ने तत्काल शिक्षक को निलंबित करने का आश्वासन दिया है।
जिले के बैढ़न के जेल रोड में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छठवीं क्लास के बच्चे के साथ मारपीट और बाल उखाड़ने का मामला सामने आया है सोशल साइंस का एक चैप्टर का नाम ना बता पाने पर बच्चे को नवोदय विद्यालय के शिक्षक ने यह सजा दी है पूरा मामला गत दिवस बच्चे का फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ा। हुआ यूं था कि जवाहर नवोदय विद्यालय वैढ़न के पचौर में स्थित कक्षा छठवीं का छात्र निवासी ओड़गड़ी गत दिवस स्कूल में सोशल साइंस की क्लास चल रही थी तभी स्कूल में पदस्थ शिक्षक सैय्यद गाजी जहां सामाजिक विज्ञान के शिक्षक हैं उन्होंने छात्र से एक चैप्टर का नाम पूछा। जिसे छात्र नहीं बता पाया तो शिक्षक ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर कान के ऊपर (चुलबुली)के बाल उखाड़ दिया। जहां अभी भी जख्म के निशान हैं।
शिकायत नहीं करने का बनाया दबाव
छात्र के साथ मारपीट करने के बाद मामला तूल पकड़ा तो छात्र के अभिभावक विद्यालय में संबंधित शिक्षक के पास पहुंच गए। जहां शिक्षक सैय्यद गाजी से मारपीट करने का कारण पूछा तो शिक्षक ने छात्र के माता-पिता पर दबाव बनाने लगा। कहा कि यदि घटना के संबंध में कहीं शिकायत किया तो छात्र का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। इसलिए उक्त घटना को यहीं तक सीमित रखो। शिक्षक की यह बात सुनकर परिजन भी खफा हो गए और मामले की शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे।
दो दिन से विद्यालय में नहीं हूं:
इस संबंध में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएस गुप्ता ने कहा कि मैं दो दिन से स्कूल में नहीं था। शासकीय कार्य से बाहर गया था आज जैसे ही मुझे इस मामले की जानकारी मिली है मैंने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा है। साथ ही तीन सदस्यीय जांच टीम भी गठित की है जो मंगलवार शाम तक जांच प्रतिवेदिन प्रस्तुत करेगी।
इनका कहना
जवाहर नवोदय विद्यालय मेें कक्षा छठवीं के छात्र के साथ मारपीट कर शिक्षक ने बाल उखाड़ दिया है। यह मामला संज्ञान में है। संबंधित शिक्षक को निलंबित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जांच कमेटी गठित की गई है। जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद संबंधित शिक्षक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
चंद्रशेखर शुक्ला, कलेक्टर सिंगरौली।