बिरला से मिले राहुल, किया सदन चलाने का आग्रह

नयी दिल्ली, 11 दिसम्बर (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और कहा कि वे चाहते हैं कि संसद चले इसलिए सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाई जानी चाहिए।

श्री गांधी ने सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले श्री बिरला से उनके कक्ष में जाकर मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि सदन की कार्यवाही चलाई जानी चाहिए।

विपक्ष के नेता ने श्री बिरला से मुलाकात के बाद संसद भवन परिसर में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया “मैंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ आज बैठक की और उनसे कहा है कि हाउस चलना चाहिए और हम चाहते हैं हाउस चले। हाउस चलाना हमारी नहीं उनकी जिम्मेदारी है। मैंने उनसे यह भी कहा कि हमारी पार्टी के सांसद चाहते हैं कि मेरे खिलाफ जो अपशब्द कहे गये हैं उनको हटाया जाना चाहिए। मेरे खिलाफ सदन में की गई अपमानजनक टिप्पणियों को कार्यवाही से सरकार हटा दे। श्री बिरला ने इस पर आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे पर विचार करेंगे और इसकी जांच करेंगे। मैंने उनसे आग्रह किया है कि सदन चलना चाहिए।”

उन्होंने कहा “हम सदन चलाना चाहते हैं इसलिए हमने निर्णय लिया है सत्ता पक्ष के लोग कुछ भी कहें लेकिन हम चाहते हैं कि सदन चले और 13 दिसम्बर को सदन में संविधान पर चर्चा हो। हमारी पूरी कोशिश है कि सदन चले। वे अडानी पर चर्चा से बच रहे हैं और वे हाउस नहीं चलाना चाहते हैं लेकिन हम इस मुद्दे को छोड़ेंगे नहीं। हमारा उद्देश्य है कि सदन चलना चाहिए और सदन में चर्चा होनी चाहिए। वे मेरे बारे में कहते रहें लेकिन सदन में 13 दिसंबर को संविधान के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा हो। वे हम पर आरोप लगाते रहेंगे सदन लेकिन चलना चाहिए।”

Next Post

यादव आज जारी करेंगे 'लाड़ली बहना योजना' की 19वीं किस्त

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 11 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज ‘लाड़ली बहना योजना’ की 19वीं किस्त की राशि हितग्राहियों के खाते में जारी करेंगे। इस आयोजन के पहले उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, ‘बहनों का सशक्तिकरण, […]

You May Like