गनियारी-चौरा टोला मार्ग का तीन साल में ही सड़क के निकले कचूमर

डाला छठ के समय पार्षद के प्रयास पर गढ्ढों में गिट्टियां भरकर डामर से लेप कराना भूला संविदाकार

सिंगरौली :नगर निगम के वार्ड क्रमांक 41 गनियारी-चौरा टोला सड़क मार्ग करीब तीन में साल में ही हालत खस्ता हो गई है। आलम यह है कि सड़क का कचूमर निकल आया है। जहां ठेकेदार सड़क का मरम्मत कराने में बहानेवाजी मार रहा है।दरअसल करीब तीन वर्ष पूर्व वार्ड क्रमांक 41 गनियारी-चौरा टोला मार्ग का डामरीकरण कार्य नगर पालिक निगम सिंगरौली के द्वारा कराया गया था। किन्तु डामरीकरण कार्य के चन्द दिनों में ही सड़क टूटने लगी थी। शिकायत होने के बाद तत्कालीन निगमायुक्त आरपी सिंह ने खुद स्थल का निरीक्षण कर संविदाकार को जमकर फटकार लगाया था और सड़क मरम्मत कराने के लिए निर्देशित किया था।

रहवासियों के अनुसार किसी तरह संविदाकार ने सड़क का मरम्मत कार्य कराया। लेकिन इस बरसात के पूर्व उक्त सड़क मार्ग के कचूमर निकलने लगे। पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता ने उक्त सड़क के संबंध में निगमायुक्त को पत्र लिखकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुये सड़क का मरम्मत कार्य कराया जाने के लिए मांग किया। डाला छठ के दौरान खाईनुमा सड़क के गढ्डों में गिट्टी डालकर पाट दिया गया था और आश्वस्त किया गया था जल्द ही डामरीकरण कराकर सड़क को ठीक करा दिया जाएगा।

लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि अब संविदाकार सड़क में डामरीकरण कराने के लिए ना-नुकुर करने लगा है। जबकि सड़क में गिट्टी होने से स्कूटी वाहन चालक कई बार फिसल चुके हैं। वही सड़क में गिट्टी होने से धूल भी उड़ रही है। आसपास के रहवासी भी परेशान हैं। कई बार रहवासियों ने पार्षद का भी ध्यान आकृष्ट कराया। इसके बावजूद सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है। रहवासियों ने इस ओर महापौर, ननि अध्यक्ष एवं निगमयुक्त समेत पार्षद का ध्यान आकृष्ट कराते हुये जर्जर सड़क का मरम्मत कार्य कराने जोने की मांग करते हुये कहा है कि उक्त सड़क गारंटी अवधि में थी। गुणवत्ता विहीन कार्य होने से सड़क जल्द ही क्षतिग्रस्त हो गई थी।

Next Post

भृत्यों केे बर्दी खरीदी के नाम पर राशि में गोलमाल

Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला ब्लाक शिक्षा कार्यालय बैढ़न का ,वित्तिय वर्ष 2024 -25 में स्टेशनरी खरीदी मेे हुआ लाखो का खेल सिंगरौली : जिला मुख्यालय बैढ़न के ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में बीईओ के द्वारा भृत्यो के वर्दी एवं स्टेशनरी खरीदी […]

You May Like

मनोरंजन