गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

० जिले भर में गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने निकाली विसर्जन यात्रा, नम आंखों से गणपति बप्पा को दी गई विदाई

नवभारत न्यूज

सीधी 17 सितम्बर। जिले भर में आज अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन गणपति बप्पा मोर्या… अगले बरस तू जल्दी आ… के जयघोष के साथ किया गया। शहरी क्षेत्र में धूमधाम के साथ गणेश प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा निकाली गई। इस दौरान शामिल युवा श्रद्धालु एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हुए घंटो डीजे की धुन देवा ओ देवा गणपति देवा तुमसे बढक़र कौन पर थिरकते रहे।

इससे पूर्व स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं की वैदिक मंत्रोचार के बीच श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना किया। शहर में सुबह करीब 11 बजे से गणेश प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा शुरू हो गई थी। बाजार क्षेत्र में गांधी चौक, सोनांचल बस स्टैण्ड, पटेलपुल, गोपालदास मार्ग, स्टेडियम मार्ग, करौंदिया उत्तर, पड़ैनिया, पुरानी सीधी, मड़रिया, पुलिस लाइन क्षेत्र आदि में स्थपित की गई गणेश प्रतिमाओं का 10 दिन बाद विसर्जन किया गया। शहर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन यात्रा के दौरान भक्तगण पूरी तरह से ढोल, नगाड़ो एवं डीजे में बज रहे भक्ति गीतों पर जमकर डांस किया। अनंत चर्तुदशी पर आज गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान कई भक्त काफी भावुक भी नजर आए। कुछ भक्तों का कहना था कि गणेश प्रतिमाओं की स्थापना कर 10 दिनों तक उनकी आराधना में वक्त गुजरा। अब गणपति प्रतिमाओं से बिछडऩे का समय आने पर काफी मायूसी हो रही है।

बताते चले कि गणेश प्रतिमाओं की स्थापना ज्यादातर शहरी क्षेत्र में ही होता है। यह अवश्य है कि कुछ भक्तगण ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणेश प्रतिमाओं की स्थापना काफी आस्था के साथ कर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से शहर के उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्था नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा इस बार भी की गई थी। मैदान में पानी से भरा अस्थाई कुंड बनाया गया था। जिसमें गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर किया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन समीपी पवित्र नदियों एवं जलाशयों में किया गया। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। शहरी क्षेत्र में पुलिस की गश्त सुबह से ही चल रही थी। जिससे गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए निकलने वाली यात्रा में किसी तरह की असुविधा का सामना श्रद्धालुओं को न करना पड़े।

००

जयकारों के साथ विदा हुये गजानन

अनंत चतुर्दशी पर मंगलवार को आज गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान सडक़ों पर रंग और गुलाल के बादल छाए रहे और आसमान सतरंगी नजर आने लगा था। आस्था का रंग ऐसा चढ़ा कि भक्त झूम उठे। गणपति बप्पा मोरया… अगले बरस तू जल्दी आ… जयकारे से रास्ते गुंजायमान रहे। श्रद्धा का सैलाब कुसमी अंचल के भुईमाड़ क्षेत्र में उमड़ पड़ा। भुईमाड़ मेन चौराहेे पर गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई है। जहां गुरुवार को कन्या भोजन कराने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। नव युवा गणेश उत्सव समिति भुईमाड़ द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही नृत्य संगीत का भी कार्यक्रम आयोजित कर गणेश उत्सव मनाया गया।

००००००००००००००००

Next Post

अफगानिस्तान में विस्फोटक उपकरण फटने से दो बच्चों की मौत

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मैदान शार, 17 सितंबर (वार्ता) अफगानिस्तान के पूर्वी वर्दक प्रांत में सोमवार को युद्ध से बचा हुआ एक विस्फोटक उपकरण फटने से दो बच्चों की मौत हो गई। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ इसरार ने मंगलवार को […]

You May Like