16 किलोमीटर का लंबा जाम लगा हजारों वाहन फंसे घूम कर जाने वाले रास्ते भी हुए बंद 

नवभारत

बागली। नेशनल हाईवे इंदौर नागपुर मार्ग पर डबल चौकी से करनावद फाटे तक गुरुवार को लंबा जाम देखा गया। सुबह 11 बजे से लगे जाम को खुलने में 5 घंटे लगे। इस बीच दोनों तरफ हजारों वाहन फंस गए विशेष कर चापड़ा से इंदौर की ओर जाने वाले वाहन। डायवर्सन मार्ग तक जाम लगने से रास्ता नहीं बदल सके उधर इंदौर से आने वाले वाहन रास्ता बदलकर अन्य रास्ते के जरिए चापड़ा तक आए इस मार्ग पर यूं तो अक्सर जाम लगता रहता है लेकिन गुरुवार को 5 घंटे की लंबी अवधि वाले जाम में हजारों यात्रियों को परेशान करे रखा गांव किनारे खड़े वाहनो के यात्रियों ने तो उतरकर नाश्ता और चाय पी ली लेकिन बीच जंगल राघवगढ़ बारी नाके से करनावद के बीच जाम की वजह से लोग परेशान होते रहे हालांकि रास्ते में लगी भुट्टे की दुकान अच्छी चली सभी भुट्टे लगभग बिक गए। प्रत्यक्षदर्शी पंडित नरेंद्र वैष्णव ने बताया कि जाम में बड़े वाहन के साथ छोटे वाहन चालक भी परेशान होते रहे जिन लोगों ने रास्ता देखा था वह तो निश्चिंत थे लेकिन जो पहली बार इस मार्ग पर आए वहां डर रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर आगे सड़क बहुत खुदी हुई है इसके चलते कई वाहन खराब हो जाते हैं गुरुवार को भी यही हुआ ट्रक और ट्राले खराब होने की वजह से पूरा रास्ता बंद हो गया था। कुछ लोगों ने बताया कि इस जाम में मरीज को ले जा रही है एंबुलेंस भी 20 मिनट तक फंसी रही। हालांकि लोगों ने मानवता के चलते एंबुलेंस को आगे जाने की जगह गुंजाइश करके दी। देर शाम को जाम खुलने से लोगों को को राहत मीली। बस संचालक साबू भाई ने बताया कि जो गाड़ियां दो फेरे लगा रही थी उनका एक फेरा ही हो पाया।

Next Post

निशातपुरा में युवक पर छुरी से प्राणघातक हमला 

Wed Sep 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज भोपाल, 4 सितंबर. निशातपुरा स्थित शिवनगर में रहने वाले एक युवक पर मोहल्ले के बदमाश ने छुरी से प्राणघातक हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को […]

You May Like