लोकसभा चुनाव में 17 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

० तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र लिये वापस, सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

नवभारत न्यूज

सीधी 30 मार्च। संसदीय क्षेत्र सीधी-11 से आज तीन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वापसी के बाद चुनाव मैदान में अब 17 प्रत्याशियों के बीच चुनावी मुकाबला होगा। सभी प्रत्याशियों को नामांकन पत्र वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया गया है।

चुनाव चिन्ह का आवंटन होने के बाद रविवार से सीधी संसदीय क्षेत्र में अब चुनाव प्रचार की सरगर्मी तेज हो जायेगी। अभी तक बड़े राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा ही क्षेत्र में अपना चुनावी संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। अब सभी प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव प्रचार करने के लिये मैदान में कूद चुके हैं। जल्द ही लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार सीधी संसदीय क्षेत्र के गांव-गांव तक पहुंच जायेगा। सभी प्रत्याशियों की मंशा है कि वह अपने चुनाव चिन्ह के साथ ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के बीच पहुंचे और उन्हें अपने पक्ष में मतदान करने के लिये रिझायें। प्रत्याशियों का यह प्रयास कितना सफल होगा यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। फिर भी सभी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने के बाद इस प्रयास में हैं कि वह मतदाताओं पर अपना अच्छा प्रभाव छोड़ें। बड़े राजनैतिक दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार के मामले में अवश्य आगे नजर आयेंगे, लेकिन छोटे दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के भी हौंसले काफी बुलंद हैं। उनका मानना है कि मतदाता काफी समझदार है उन्हें यह अच्छे से मालूम है कि चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों में से ऐसे प्रत्याशी को जीत दिलानी है जो कि क्षेत्र के विकास के साथ ही आम आदमी की समस्याओं के निराकरण कराने का जज्बा भी बिना किसी भेदभाव के रखे। ऐसे में सभी प्रत्याशी यह चाहते हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान वह सीधी संसदीय क्षेत्र के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा गांवों तक स्वत: पहुंचे और मतदाताओं से रूबरू होकर उनका समर्थन प्राप्त करें। चुनाव प्रचार की सरगर्मी बढ़ते ही बड़े राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता भी सक्रिय हो गये हैं।

००

ये चुनाव मैदान में ठोकेंगे ताल

लोकसभा निर्वाचन 2024 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी में 17 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों को चुनाव प्रतीक आवंटित कर दिए गए हैं। इस संबंध में रिटर्निंग आफीसर स्वरोचिष सोमवंशी ने बताया कि कमलेश्वर इंद्रजीत कुमार इंडियन नेशनल कांग्रेस चुनाव प्रतीक हाथ, पूजन राम साकेत (बब्बू) बहुजन समाज पार्टी चुनाव प्रतीक हाथी, डॉ.राजेश मिश्रा भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रतीक कमल, अजय प्रताप सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव प्रतीक आरी, श्रीमती तारा देवी सिंह राष्ट्रीय जनसंचार दल चुनाव प्रतीक बैटरी टॉर्च, नारायण दास शाह ‘‘मूलनिवासी’’ पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक चुनाव प्रतीक फलों से युक्त टोकरी, रामविशाल कोल राष्ट्रीय समाज पक्ष चुनाव प्रतीक सीटी, रामसहाय साहू आपका गणतंत्र पार्टी चुनाव प्रतीक सिलाई की मशीन, श्यामलाल वैश्य भारतीय शक्ति चेतना पार्टी चुनाव प्रतीक बांसुरी, संजय नामदेव कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया चुनाव प्रतीक बाल और हंसिया तथा निर्दलीय अभ्यर्थी में कैलाश प्रसाद वर्मा चुनाव प्रतीक रूम कूलर, दद्दी यादव चुनाव प्रतीक अलमारी, दशरथ प्रसाद बैस चुनाव प्रतीक सेव, भगवान प्रसाद तिवारी चुनाव प्रतीक डीजल पम्प, महेन्द्र भइया चुनाव प्रतीक हैलीकॉप्टर, लक्ष्मण सिंह बैस चुनाव प्रतीक कॉच का गिलास एवं सुनील तिवारी चुनाव प्रतीक ऑटो रिक्शा चुनाव मैदान में हैं। तीन अभ्यर्थियों राकेश पटेल एडवोकेट, रामवतार विश्वकर्मा एवं ज्ञानी जायसवाल ने निर्धारित समयावधि में अपना नाम निर्देशन पत्र वापस लिया। मतदान 19 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा।

००००००००००००००

Next Post

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 6 कर्मचारियों को नोटिस

Sat Mar 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना 30 मार्च /लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में 27 मार्च को मतदान दल के अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। जिसमें 6 कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। इन सभी 6 […]

You May Like