आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
भोपाल, 4 सितंबर. निशातपुरा स्थित शिवनगर में रहने वाले एक युवक पर मोहल्ले के बदमाश ने छुरी से प्राणघातक हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घायल युवक की पत्नी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ गाली-गलौज और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार राम उर्फ रामचरण रैकवार (28) होंडा शोरूम वाली गली, शिवनगर करोंद में रहता है और ड्रायवरी करता है. रामचरण के मकान मालिक ने उससे मकान खाली करने का बोला था, लेकिन किसी कारण से वह मकान खाली नहीं कर पाया था. बीते सोमवार की रात करीब ग्यारह बजे रामचरण खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहल रहा था, तभी मोहल्ले में रहने वाला दीपू उर्फ दीपक कुशवाह वहां पहुंचा. दीपू आपराधिक प्रवृत्ति का बताया गया है. मकान खाली करने की बात को लेकर दीपू बातचीत करने लगा तो रामचरण ने उससे मकान नहीं खाली करने की बात कह दी. इस पर दीपू उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. रामचरण ने गाली देने से मना किया तो उसने छुरी से प्राणघातक हमला कर दिया और भाग निकला. गंभीर रूप से घायल रामचरण को उसकी पत्नी आरती रैकवार इलाज के लिए अस्पताल पहुंची. पुलिस ने आरती की रिपोर्ट पर दीपू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश में पुलिस टीम उसके घर पहुंची थी, लेकिन गायब हो चुका था.