नयी दिल्ली 10 जुलाई (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल से महाराष्ट्र की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे और राज्य विधानमंडल के दोनों की सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।
उप राष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को यहां बताया कि श्री धनखड़ 11-12 जुलाई को मुंबई का दौरा करेंगे। वह 11 जुलाई को महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे।
यात्रा के दूसरे दिन, उपराष्ट्रपति मुंबई के नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस) के शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करेंगे। यात्रा में श्री धनखड़ महाराष्ट्र के राजभवन भी जाएंगे।