तीन महीने से करवा रहे थे बाल श्रम
इंदौर:निपानिया क्षेत्र में 10 वर्षीय मासूम बच्ची को बाल श्रम से मुक्त कराने का मामला सामने आया है. कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर चाइल्डलाइन की टीम ने एक घर में छापामार कार्रवाई कर बच्ची को रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि बच्ची से पिछले तीन महीने से घर के काम करवाए जा रहे थे.
चाइल्डलाइन की टीम को सूचना मिली थी कि एक घर में बच्ची को श्रम कार्य के लिए मजबूर किया जा रहा है। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्ची को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. बच्ची की काउंसलिंग कर उसके परिवार की स्थिति का पता लगाया जा रहा है. प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि बच्ची को भविष्य में ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े. मामले में कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि यह एक गंभीर मामला है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी