इंडिगो विमान में बम की अफवाह, बिलासपुर हवाई अड्डे पर विमान को जांच के लिए उतारा

बिलासपुर 24 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ के बिलासपुर में कोलकाता की ओर जाने वाले विमान पर बम की अफवाह से हवाई अड्डा में हड़कंप मच गया। विमान में बम होने की सूचना पर चकरभाटा बिलासा देवी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान से यात्रियाें को उतारा और पूरी जांच करने के बाद इंडिगो विमान को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

बम की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और प्रशासन की टीम एयरपोर्ट पहुंच गई। इसके बाद बम स्क्वाड ने फ्लाइट का निरीक्षण किया। फायर ब्रिगेड और अन्य विभाग की टीमें भी इस दौरान मौजूद रही, लेकिन कोई बम नहीं मिला। इसके बाद विमान को कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि इस दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल बना रहा।

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह सुरक्षा बलों को लेकर हवाई अड्डा पहुंच गए। बम निरोधक दस्ते के साथ ही अग्निशमन की टीम को भी एयरपोर्ट बुला लिया गया। विमान की पूरी तरह से जांच करने पर कुछ भी नहीं मिलने के बाद विमान ने अपने गंतव्य की ओर उडान भरी।

 

Next Post

रिहायशी एरिया से पटाखों का जखीरा पकड़ाया

Thu Oct 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आरोपित गिरफ्तार, 25 हजार के पटाखे जब्त जबलपुर। रांझी पुलिस ने रिहायशी एरिया से पटाखों का जखीरा पकड़ा है। जिसके साथ ही  अवैध रूप से पटाखा रखने वाले को भी गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 25 […]

You May Like