हर दर्जे की लापरवाही
प्लेटफार्म क्रमांक 1 के पार्सल विभाग में हर दर्जे की लापरवाही हो रही है। कही पार्सल प्लेटफार्म से लेकर सड़क तक फैले हुए है तो कही पार्सल स्कैनिंग मशीन से लेकर सुरक्षा में तैनात कर्मी गायब है। जानकारों की माने तो पैक्ड सामान को खोलकर देखना रेलवे के लिए संभव नहीं है। कई बार अनाधिकृत रूप से ज्वलनशील व नशीले सामान पार्सल लगेज के माध्यम से बुक कराए जाते है जिस पर नजर रखने स्कैनिंग मशीन का चालू होना जरूरी है।
यहां टूटी पड़ी रेलिंग
प्लेटफार्म क्रमांक 6 के बाहर बनी रोटरी की रेलिंग असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दी गई है। जिसके चलते अब रोटरी में लोग अंदर घुसकर बैठ रहे हैं एवं गलत कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। यहां लगे पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
इनका कहना है
रेलवे द्वारा पार्सल सही ढंग से रखवाए जाते है। दो दिन के अंदर सारी व्यवस्थाएं ठीक कर दी जाएगी।
विवेक शील, डीआरएम, पमरे