सड़कों पर आया प्लेटफार्म का सामान

जबलपुर: प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर बने रेलवे पार्सल विभाग का समान प्लेटफार्म के अलावा बाहर सड़क पर लावारिस हालत में पड़ा रहता है। वहीं अधिकारियों द्वारा दावा किया जाता है कि रेलवे की बनाई लाइन के बाहर समान नहीं जा सकता है। परंतु हकीकत कुछ और ही बयां करती है। प्लेटफार्म एक पर लगी स्कैनिंग मशीन भी बंद पड़ी हुई है। वैसे तो स्कैनिंग के बाद ही लोगो का सामान लोडिंग के लिए आगे रवाना किया जाना चाहिए लेकिन रेलवे निश्चिंत होकर बिना समान स्कैन कर इतना बड़ा जोखिम रोज उठा रहा है। यहां लगी स्कैनिंग मशीन सालो से धूल फांक रही है। यही नहीं पार्सल को ट्रेन में चढ़ाने उतारने वाले द्वार से आम लोग भी बिना जांच के प्लेटफार्म में दाखिल हो रहे हैं। जिस पर अब अधिकारियों द्वारा दो दिन के अंदर इन पर लगाम कसने का वादा किया गया है।

हर दर्जे की लापरवाही
प्लेटफार्म क्रमांक 1 के पार्सल विभाग में हर दर्जे की लापरवाही हो रही है। कही पार्सल प्लेटफार्म से लेकर सड़क तक फैले हुए है तो कही पार्सल स्कैनिंग मशीन से लेकर सुरक्षा में तैनात कर्मी गायब है। जानकारों की माने तो पैक्ड सामान को खोलकर देखना रेलवे के लिए संभव नहीं है। कई बार अनाधिकृत रूप से ज्वलनशील व नशीले सामान पार्सल लगेज के माध्यम से बुक कराए जाते है जिस पर नजर रखने स्कैनिंग मशीन का चालू होना जरूरी है।

यहां टूटी पड़ी रेलिंग
प्लेटफार्म क्रमांक 6 के बाहर बनी रोटरी की रेलिंग असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दी गई है। जिसके चलते अब रोटरी में लोग अंदर घुसकर बैठ रहे हैं एवं गलत कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। यहां लगे पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

इनका कहना है
रेलवे द्वारा पार्सल सही ढंग से रखवाए जाते है। दो दिन के अंदर सारी व्यवस्थाएं ठीक कर दी जाएगी।
विवेक शील, डीआरएम, पमरे

Next Post

बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री नाराज

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने गुस्सा जाहिर किया है. बाग्लादेश में कई जगहों पर मंदिरों में तोड़फोड़ और हिंदुओं पर हमले हुए हैं. इस […]

You May Like