एयरपोर्ट विस्तार में बाधक अवैध निर्माण तोड़े

इंदौर: नगर निगम के रिमूवल दस्ते ने आज एयरपोर्ट विस्तार की जमीन पर बने अवैध निर्माण तोड़ दिए. साथ कॉलोनी में जाने की सड़क भी उखड़ दी. कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कारवाई का आदेश दिए हैं.आज सुबह जोन क्रमांक 16 की केशव विहार कॉलोनी सर्वे नंबर 69/1 पर अवैध रूप से बने 10 मकान और 4 निर्माणाधीन मकानों की प्लिंथ को नगर निगम के रिमूवल अमले ने तोड़ दिया. साथ निगम ने कॉलोनी के लिए बनी सीमेंट की सड़क भी उखाड़ दी.

उक्त कॉलोनी संजय दुबे की जमीन पर है, लेकिन नगर निगम द्वारा उक्त जमीन पर किसी तरह की अनुमति नहीं दी है. इसका कारण यह है कि उक्त जमीन एयरपोर्ट विस्तार में शामिल है और यहां शासन ने किसी भी तरह के निर्माण रोक लगा रखी है. बावजूद इसके कॉलोनाइजर दुबे ने दस से अधिक मकान निर्माण कर लिए और बेचने की तैयारी कर रहा था. संजय दुबे के खिलाफ पूर्व में भी शासन द्वारा एफआईआर की जा चुकी है. अब शासन फिर से जमीन मालिक दुबे के खिलाफ बिना अनुमति निर्माण का प्रकरण दर्ज करने कारवाई करेगा.
बिना अनुमति बनाए थे
ज्ञात हो कि एयरपोर्ट के रनवे बढ़ाने की कवायद चल रही है. इंदौर में एयर बस उतारने को तैयारी भारतीय विमानन प्राधिकरण कर रहा है. इसको लेकर करीब पांच सौ एकड़ जमीन और अधिग्रहित के जाना है. उसके लिए शासन नगर निगम और प्रशासन से पहले ही खसरे और जानकारी ले चुका है. केशव विहार का खसरा नंबर 69/1 की जमीन भी एयरपोर्ट विस्तार के जमीनों में शामिल है. निगम रिमूवल प्रभारी और उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि कमिश्नर शिवम वर्मा के निर्देश पर आज केशव विहार कॉलोनी में अवैध निर्माण तोड़ने की कारवाई की गई है. करीब 10 मकान नगर निगम के बिना अनुमति के बनाए गए थे और चार मकानों के प्लिंथ का काम चल रहा था. कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर करवाई जा रही है

Next Post

अर्धनग्न होकर ग्रामीणों ने किया मंत्री सिलावट के खिलाफ प्रदर्शन

Fri Sep 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कचरे और बदबू से परेशान हेैं रहवासी इंदौर:कचरे और बदबू की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश कबीना मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों मांग है कि गांव के बीच […]

You May Like