कोलकाता 02 मई (वार्ता) तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव प्रचार के लिए यहां आने वाले दिल्ली समेत राज्य के बाहर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं को प्रवासी पक्षी करार दिया है।
सुश्री बनर्जी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा , “ भाजपा और बंगाल एक अच्छा मेल नहीं हैं। वे हमसे बिल्कुल अलग हैं। हम अपनी संस्कृति और परंपरा को कायम रखते हैं, लेकिन दिल्ली से प्रवासी पक्षी जैसे नेता बंगाल में आते हैं और यहां झूठ फैलाने के अलावा कुछ नहीं करते।”
उन्होंने आगे कहा , “लोकसभा चुनाव 2024 उनके भाग्य का फैसला करने वाला है और उन्हें उनकी साजिशों की सज़ा देगा। बंगाल देश को रास्ता दिखायेगा ।”