जबलपुर। तिलहरी निवासी एक बिजली उपभोक्ता ने स्मार्ट मीटर से परेशान होकर थाने में शिकायत की। आरोप है कि चोरी छुपे उनके घर और सोसाइटी में स्मार्ट मीटर लगाया गया।
जानकारी के अनुसार अनमोल दुबे पिता सुशील कुमार दुबे निवासी प्रगति नगर तिलहरी ने शिकायत दर्ज कराई है कि बिजली विभाग के वेंडर और लाइन मैन के द्वारा घर में कोई नहीं होते हुए मीटर चेंज कर दिया गया साथ ही आश्चर्य की बात ये है की स्मार्ट मीटर लगने के बाद में मीटर ने अपनी रफ्तार दिखाई लेकिन घर तक लाइट गई ही नहीं। लाइट नहीं होने पर भी स्मार्ट मीटर अपना काम स्मार्ट तरीके से कर रहा था। शिकायतकर्ता ने वेंडर और लाइन मैन और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।