लापता फारेस्ट गार्ड का शव जंगल मे लटकता मिला

सतना :वन मंडल के बरौंधा वन परिक्षेत्र अंतर्गत एक फॉरेस्ट गार्ड का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक कल शाम से लापता था। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश गहरा गया है। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया है और मांग पूरी न होने तक पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया।बताया जा रहा है कि बरौंधा वन परिक्षेत्र अंतर्गत केल्हौरा बीट के फारेस्ट चौकीदार का शव सोमवार की सुबह जंगल मे पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता पाया गया। राम सजीवन की लाश मिलने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया और लोग जंगल आ पहुंचे।

सूचना मिलने पर बरौंधा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पंचनामा बना कर शव को फंदे से नीचे उतरवाया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी शुरू कर दी गई लेकिन इसी बीच परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। वे राम सजीवन की मौत को हत्या का मामला बताते हुए उसके सहयोगियों पर आरोप लगाने लगे और मृतक के पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति और आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया,वन विभाग के अफसरों से बात भी कराई।

बताया जाता है कि चौकीदार राम सजीवन रविवार को घर से फील्ड भ्रमण के लिए गया था। उसे उसके दो सहयोगियों रामविश्वास रवि और मंजू के साथ देखा गया था। शाम को भी वह लौट कर घर नहीं आया तो परिजनों ने इसकी सूचना बरौंधा थाना पुलिस को दी थी। हालांकि उसकी बाइक टूटी हुई हालत में उसके साथी घर पहुंचा गए थे लेकिन राम सजीवन के बारे में उन्होंने अज्ञानता जाहिर की थी। सोमवार की सुबह उसका शव जंगल मे फांसी के फंदे पर झूलता मिला।

मृतक के साले देशपाल यादव का आरोप है कि राम सजीवन की हत्या की गई है। उसका शव फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। इस घटना में उसने राम विश्वास और मंजू की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। इस मामले में एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठौर का कहना है कि हर पॉइंट को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है।

Next Post

आसमानी बिजली ने एक की जान ली,सात झुलसे

Tue Jun 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना:भीषण गर्मी के बीच सोमवार को अचानक बदले मौसम के मिजाज के बीच गिरी आसमानी बिजली ने जहां एक राहगीर की जान ले ली है वहीं 7 लोग झुलस भी गए हैं। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में […]

You May Like