नयी दिल्ली 24 मार्च (वार्ता) दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार बिजली दरों को लेकर राजधानी की जनता पर किसी प्रकार का अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ने देगी और बिजली दरों को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
ऊर्जा मंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में आज यह जानकारी दी गयी।
श्री सूद ने पिछली सरकार की कार्यकुशलता पर हमला करते हुए कहा कि पिछली सरकार की अकुशलता के कारण 10-11 साल के बाद भी राष्ट्रीय राजधानी की जनता पर 27000 करोड़ रुपये का कर्ज विनियामक परिसंपत्तियाें के रूप में है, जो कर्ज बिजली कंपनियाँ दिल्ली की जनता से वसूल सकती हैं। ये अधिकार आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने बिजली कंपनियों को दिया था, ये हरकत उनके अकुशलता का प्रमाण है।
उन्होंने यह भी बताया की दिल्ली सरकार बिजली के दामों को लेकर दिल्ली की जनता पर किसी प्रकार का अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ने देगी।
श्री सूद ने कहा, “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली की भाजपा सरकार दिल्ली में बिजली की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”