दिल्ली भाजपा सरकार बिजली के दामों को नियंत्रित रखने के लिये पूरी तरह है प्रतिबद्ध: सूद

नयी दिल्ली 24 मार्च (वार्ता) दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार बिजली दरों को लेकर राजधानी की जनता पर किसी प्रकार का अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ने देगी और बिजली दरों को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

ऊर्जा मंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में आज यह जानकारी दी गयी।

श्री सूद ने पिछली सरकार की कार्यकुशलता पर हमला करते हुए कहा कि पिछली सरकार की अकुशलता के कारण 10-11 साल के बाद भी राष्ट्रीय राजधानी की जनता पर 27000 करोड़ रुपये का कर्ज विनियामक परिसंपत्तियाें के रूप में है, जो कर्ज बिजली कंपनियाँ दिल्ली की जनता से वसूल सकती हैं। ये अधिकार आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने बिजली कंपनियों को दिया था, ये हरकत उनके अकुशलता का प्रमाण है।

उन्होंने यह भी बताया की दिल्ली सरकार बिजली के दामों को लेकर दिल्ली की जनता पर किसी प्रकार का अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ने देगी।

श्री सूद ने कहा, “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली की भाजपा सरकार दिल्ली में बिजली की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”

Next Post

मेघालय में ‘डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज’ पर योग

Mon Mar 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 24 मार्च (वार्ता) धुंध भरी पहाड़ियों, बहते झरनों और प्राचीन पेड़ों की जड़ों के बीच ‘पूर्वोत्तर आयुर्वेद और होम्योपैथी संस्थान’ ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 से पहले मेघालय में नोंग्रियाट में ‘डबल डेकर लिविंग रूट […]

You May Like

मनोरंजन