रिज क्षेत्र में बिना अनुमति काटे गए सैकड़ों पेड़ों के सबूत मिटा रहा डीडीए: सौरभ

नयी दिल्ली, 09 जुलाई (वार्ता) दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सड़क को चौड़ा करने के नाम पर रिज क्षेत्र में बिना अनुमति के सैकड़ों पेड़ों को काटा गया और डीडीए इसके सबूत मिटा रहा है।

दिल्ली सरकार की तीन मंत्रियों की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने मंगलवार को छतरपुर के रिज क्षेत्र का दौरा कर अवैध रूप से काटे गए 1100 पेड़ों के घटनास्थल पर मुआयना किया। इस दौरान श्री भारद्वाज बताया कि कि उच्चतम न्यायालय ने यहां काम पर रोक लगा रखा है लेकिन डीडीए लगातार काम कराकर पेड़ों की जड़ों और तनों को गायब कर रहा है, ताकि पेड़ों की सही गिनती न हो सके और सबूत मिटा दिए जाएं।

उन्होंने कहा कि सड़क को चौड़ा करने के नाम पर सैकड़ों पेड़ों को काटा गया है। इसके बावजूद यहां बुल्डोजर से काम चल रहा है क्योंकि कितने पेड़ काटे गए हैं, इसका फैसला इन जड़ों और तनों को देखकर होगा। इसलिए डीडीए इन्हें पूरी तरह से उखाड़ कर यहां मिट्टी की लेयर डलवाने की साजिश कर रहा है। जिस तरह केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीब किसानों की जमीन लेकर यहां अमीरों के फार्महाउस बनाए, उसी तरह सड़कें चौड़ी करने के लिए फार्म हाउस की जमीनें वापस ली जा सकती थीं। लेकिन उनके फार्म हाउसों की जमीन को छेड़े बिना जंगल के 1100 पेड़ काट दिए गए।

श्री भारद्वाज के अनुसार रिज इलाक़े के आस-पास रहने वाले लोग बताते हैं कि उपराज्यपाल यहां कई बार आए हैं। वो यहां क्या करने आए थे, ये तो वही बता सकते हैं। जब एक बार आपको यहां आकर साफ दिख रहा है कि सड़क चौड़ी करने के लिए फार्महाउस की जमीनें ली जा सकती हैं, तो उपराज्यपालको यह बात क्यों समझ नहीं आई?

कमेटी की सदस्य एवं कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के रिज क्षेत्र में बड़ी संख्या में पेड़ काटे गए हैं, यह चिंताजनक बात है। इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि संबंधित अफ़सरों द्वारा सही तथ्यों को छुपाया जा रहा है। यह दिल्लीवालों के लिए बहुत चिंता की बात है। दिल्ली में प्रदूषण की समस्या है।

Next Post

पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा जदयू में हुए शामिल

Tue Jul 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पटना 09 जुलाई (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी मनीष वर्मा आज जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हो गए। ओडिशा और बिहार में 21 साल तक आईएएस […]

You May Like