मेले में दंगल : पुरुष एवं महिलाओं की कुश्ती 20 जनवरी से

ग्वालियर: ग्वालियर व्यापार मेले में इस वर्ष भी दंगल का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता 20 जनवरी से प्रारंभ होगी। कुश्ती प्रतियोगिता में जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगितायें वजन वर्ग के आधार पर आयोजित की जायेंगीं। प्रतियोगिता का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण के माध्यम से किया जायेगा। कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के साथ-साथ महिला वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा।

मेला सचिव टी आर रावत ने बताया कि गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी ग्वालियर व्यापार मेले में वृहद कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक पहलवान जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपना पंजीयन जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यालय में करा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर मेले में आयोजित होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता में जिले, संभाग के साथ-साथ प्रदेश भर के पहलवान अपनी जोर अजमाइश करने आते हैं।

मेला सचिव रावत ने मेला परिसर में लगने वाले हाथ ठेला संचालक एवं फुटकर फड़ संचालकों को अपना व्यवसाय निर्धारित हॉकर्स जोन में करने की समझाइश भी दी है, ताकि मेले में आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और अग्नि दुर्घटना की स्थिति में फायर ब्रिगेड का आवागमन निर्वाध रूप से हो सके।ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2024-25 के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये भी सांस्कृतिक समिति की बैठक आयोजित की गई है। मेले में आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संबंध में विचार-विमर्श कर कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया है। मेले में आने वाले सैलानियों को शीघ्र ही मेले के कला मंदिर रंग मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही मेले में संचालित सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वे स्वच्छता की दृष्टि से अपनी दुकान के आसपास स्वच्छता रखें और दुकान के बाहर अनिवार्यत: दो – दो डस्टबिन भी रखें।

Next Post

12 जनवरी को होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार तैयारी जोरों पर

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बागली: 12 जनवरी योग दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाएगा इस दौरान सभी शैक्षणिक संस्थानों सहित सार्वजनिक सामाजिक संस्थाओं द्वारा सूर्य नमस्कार का आयोजन संपन्न होगा। बागली क्षेत्र में भी इसकी तैयारी की जा […]

You May Like