12 जनवरी को होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार तैयारी जोरों पर

बागली: 12 जनवरी योग दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाएगा इस दौरान सभी शैक्षणिक संस्थानों सहित सार्वजनिक सामाजिक संस्थाओं द्वारा सूर्य नमस्कार का आयोजन संपन्न होगा। बागली क्षेत्र में भी इसकी तैयारी की जा रही है योग शिक्षिका शीला राठौर ने बताया कि वह कन्या हाई स्कूल बागली में प्रतिदिन अध्यनरत छात्राओं को सूर्य नमस्कार की विधि सीख रही है।

कन्या हाई स्कूल के पंडित प्राचार्य वासुदेव जोशी विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी सिंह शिक्षिका निशा योगी सरोज जौहरी प्रशिक्षण अवधि में उपस्थित रहकर बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस प्रकार क्षेत्र के अन्य स्कूलों में भी योग दिवस मनाए जाने की तैयारी जोरों पर है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो बागली मुख्यालय पर इस बार 1000 से अधिक लोग इस मुहीम में भाग लेंगे

Next Post

स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम उड़ रही धज्जियां

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विकास के दावों की खुल रही पोल मझौली (जबलपुर): जबलपुर रोड स्थित सुहजनी तिराहे पर लगातार गंदी नाली का पानी रोड़ पर बह रहा है,जिससे आमजन को गंदगी से होकर गुजरना पड रहा है तो वही जबलपुर […]

You May Like

मनोरंजन