भारतीय जनता पार्टी जिला ग्रामीण के लिए विष्णु खत्री, तो नगर के लिए श्याम सुंदर शर्मा पहुंचे लोक शक्ति
उज्जैन: बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष के बाद नगर एवं जिला ग्रामीण अध्यक्ष के लिए भारतीय जनता पार्टी के लोक शक्ति कार्यालय पर गुरुवार को रायशुमारी की गई। इसके लिए चुनाव अधिकारी गहमागहमी के बीच पहुंचे।नवभारत से चर्चा में नगर के प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष और इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना बाकी रहेगा। गुरुवार को नगर एवं जिला ग्रामीण अध्यक्ष के लिए रायशुमारी की जा रही है और बंद लिफाफे में नाम भोपाल पहुंचेंगे।
उज्जैन नगर भाजपा अध्यक्ष के लिए भी आधा दर्जन नाम दौड़ में शामिल है, जिसमें रवि सोलंकी, संजय अग्रवाल, आनंद खींची, धनंजय शर्मा, जगदीश पांचाल, और अमित श्रीवास्तव प्रमुख नाम है। जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी में नगर अध्यक्ष और जिला ग्रामीण अध्यक्ष के लिए नाम चल रहे हैं ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नागदा से भाजपा नेता राजेश धाकड़ और उज्जैन से भाजपा नेता संजय अग्रवाल को यह अहम पद मिल सकते हैं। इसको लेकर बड़े नेताओं ने चुप्पी साध रखी है। हालांकि 31 दिसंबर को पता चल जाएगा कि कौन दोनों पदों पर काबिज होगा। कुल मिलाकर नए साल में नया अध्यक्ष भाजपा को मिलेगा।
सीएम के करीबी को मिलने की प्रबल संभावना
जिस प्रकार गुरुवार को भाजपा नगर अध्यक्ष और जिला ग्रामीण अध्यक्ष के लिए रायशुमारी का दौर जारी रहा। लोक शक्ति कार्यालय के अंदर से लेकर बाहर तक गहमागहमी रही। भाजपा नेता कार्यकर्ता जुटे रहे, वहीं नगर और ग्रामीण जिला अध्यक्ष के पद पर कौन पदस्थ होगा, इसको लेकर चर्चाओं का दौर चलता रहा। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जो नेता करीबी होगा उसे पद मिलने की प्रबल संभावना है। फिलहाल तो मुख्यमंत्री के खास माने जाने वालों में अग्रवाल, सोलंकी है। जिन्हें पद मिलने की संभावना प्रबल है।
ग्रामीण अध्यक्ष के लिए यह नाम दौड़ में
गुरुवार की शाम पहले भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष के लिए रायशुमारी प्रारंभ हुई। इसके लिए दर्जन भर नाम दौड़ में है जिसमें राजपूत समुदाय से नाहर सिंह नान्देड, सौदान सिंह तराना, तेज सिंह राठौड़ बडऩगर, राजपाल सिंह राठौर। इसी तरह अशोक कटारिया, राजेश धाकड़, धर्मश जायसवाल व सीएम अतुल, यशोदा बैरागी, अश्विन ढिंढोरकर, रेखा राठौर, बबिता रघुवंशी के नाम प्रमुख है। मौजूदा भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुण्डला एक गुट रिपीट करवाना भी चाहता है। रिपीट करवाने के लिए नागदा विधायक तेजसिंह बहादुर गुट भी सक्रिय है