पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगा खिताबी मुकाबला

पुणे 28 दिसंबर (वार्ता) प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें संस्करण में खिताबी मुकाबला रविवार को यहां पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जायेगा।

बालेवाड़ी में श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फाइनल मैच रविवार रात आठ बजे शुरु होगा। पटना पाइरेट्स की नज़र रिकॉर्ड चौथे पीकेएल खिताब पर है जिन्होंने लगातार सीजन तीन, चार और पांच में खिताब हासिल किया था, वे साल 2017 के बाद से अपना पहला खिताब जीतना चाहेंगे। वे सीजन आठ के फाइनल मुकाबले में भी थे, लेकिन दबंग दिल्ली से एक अंक से हार गए थे।

देवांक दलाल, जो 24 कबड्डी मैचों में 296 अंकों के साथ पीकेएल 2024 के शीर्ष रेडर रहे हैं, इस सीजन में पाइरेट्स के फाइनल तक पहुंचने के पीछे अहम भूमिका निभाई है।

पाइरेट्स ने अपनी टीम में अंकित जगलान को शामिल किया है, जो प्रो कबड्डी 2024 में सबसे अधिक टैकल प्वाइंट के मामले में स्टीलर्स के मोहम्मदरेज़ा शादलोई और तमिल थलाइवाज के नीतेश कुमार की बराबरी पर हैं।

एलिमिनेटर और सेमीफाइनल में क्रमशः यू मुंबा और दबंग दिल्ली, दोनों पूर्व चैंपियन को हराने से पहले पटना पाइरेट्स ग्रुप स्टेज में चौथे स्थान पर रही। इस बीच, हरियाणा स्टीलर्स ने सेमीफाइनल में यूपी योद्धा को हराकर लगातार दूसरे फाइनल में जगह बनाने से पहले ग्रुप स्टैंडिंग में बड़ी आसानी से शीर्ष स्थान हासिल किया।

स्टीलर्स ने पीकेएल सीजन 10 के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई किया था, लेकिन निर्णायक मुकाबले में पुनेरी पलटन से हार गए थे। मोहम्मदरेज़ा शादलोई और राहुल सेठपाल के नेतृत्व में एक मजबूत डिफेंस, इस सीजन में स्टीलर्स की सफलता का आधार रही है।

हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच पीकेएल में फाइनल तक पहुंचने तक 13 मैचों में आमने-सामने की भिड़ंत हो चुकी है। पटना पाइरेट्स ने पांच बार जीत हासिल की है जबकि हरियाणा स्टीलर्स सात बार विजयी रहे हैं।

स्टीलर्स ने सीजन 11 में पहले ही पाइरेट्स पर दोहरा प्रदर्शन किया है, इस अभियान के दो लीग मुकाबलोंं में उन्हें 37-32 और 42-36 से हराया है। सीजन पांच में दोनों टीमों ने 41-41 के स्कोर के साथ टाई खेला।

Next Post

खेलो इंडिया अभियान: मंडी में इंडोर स्टेडियम बनाने का प्रयास

Sat Dec 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंडी, 28 दिसंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के पड्डल मैदान में केंद्र सरकार के खेलो इंडिया अभियान के तहत इंडोर स्टेडियम बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस स्टेडियम का डिजाइन तैयार कर लिया गया है […]

You May Like