आप स्थापना दिवस पर लिया गया जन आशीर्वाद`

सतना।आम आदमी पार्टी, सतना द्वारा आम आदमी पार्टी के 13 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देशानुसार सतना शहर के व्यस्ततम स्थल पन्नीलाल चौक पर,मंगलवार को शहरी- ग्रामीण जनता के बीच सेव फल का वितरण किया गया।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी स्थापना दिवस के साथ डा.भीमराव अंबेडकर द्वारा प्रदत्त संविधान दिवस की दुगुनी खुशी भी है।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य संजय बंका द्वारा जिला सतना के आम जनमानस के बीच दिल्ली की आप सरकार की रेवड़ियों की चर्चा जनता के बीच की गई जनता के बीच आप दिल्ली सरकार की रेवड़ियाँ भी कौतूहल का विषय रही एवं मध्यप्रदेश में भी आम आदमी की रेवड़ियों वाली जनहितैषी,बिना राजकोषीय घाटे वाली दिल्ली सरकार की चाहत बलवती रही। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के श्री दीपक बुधौलिया, रामसखा बारी,शिव चौधरी, श्रीमती अनीता पाठक, अकबर खान,सिराज अहमद,राजेश कुमार, मैय्यादीन यादव, फूलन चौधरी, पूरन चौधरी, पूरनलाल चौधरी, हाजी जी,प्रकाश अंबेडकर बहुतायत आप कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Next Post

शिविर में पहुंचे ननि आयुक्त ने लोगो की सुनी समस्याएं

Wed Nov 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 27 नवम्बर, लोगो की समस्याओ का निराकरण कराने एवं वार्ड विकास के लिये समस्या निवारण शिविर लगाया गया. जहा पहुंची शिकायतो का निराकरण किया गया. नगर पालिक निगम रीवा के जोन क्र. 01, वार्ड […]

You May Like