नवभारत न्यूज
रीवा, 27 नवम्बर, लोगो की समस्याओ का निराकरण कराने एवं वार्ड विकास के लिये समस्या निवारण शिविर लगाया गया. जहा पहुंची शिकायतो का निराकरण किया गया.
नगर पालिक निगम रीवा के जोन क्र. 01, वार्ड 01 शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल निपनिया से जन समस्या निवारण शिविर की शुरूआत की गई. यह पहल जनता के विभिन्न मुद्दों को हल करने और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए आयोजित की जा रही है. इस शिविर में नागरिकों को आयुष्मान कार्ड, पेंशन, राष्ट्रीय योजनाओं के लाभ, और स्थानीय शिकायतों का समाधान प्रदान किया जा रहा है. शिविर में निगमायुक्त ने उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं लोगों के साथ रूबरू होकर उनकी मांग व निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए. शिविर में आए आवेदनो का मौके पर निराकरण किया गया. इस दौरान 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गो के 20 आयुष्मान कार्ड बनाए गए, 35 लोगों का केवाईसी सत्यापन किया गया एवं 3 आवेदनों पर त्वरित रूप से खाद्यान्न पर्ची में जोड़ा गया. निगमायुक्त ने वार्ड का भ्रमण कर निरीक्षण किया और विकास कार्यों का जायजा लिया. निगमायुक्त ने कहा, जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है. वार्ड भ्रमण और शिविरों के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि विकास योजनाएं समय पर लागू हों और नागरिकों को योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके. इस दौरान पार्षद दीनानाथ वर्मा, संजय खॉन, जनप्रतिनिधि डॉ0 सीएल रावत, कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, उपायुक्त दीपक पटेल, एमएस सिद्दीकी, सहायक आयुक्त मौजूद रही.