बेंगलुरु (वार्ता) कप्तान अनुस्तुप मजुमदार (101) की शतकीय, सुदीप चटर्जी (55)और शाहबाज अहमद (नाबाद 54) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर बंगाल ने पांच विकेट पर 249 का स्कोर बनाते हुए मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली हैं।
आज यहां कर्नाटक के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की शुरुआत बेहद खराब रही और 21 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। इसके बाद सुदीप चटर्जी और कप्तान अनुस्तुप मजुमदार ने पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 100 रनों की साझेदारी हुई। वासुकी कौशिक ने सुदीप चटर्जी (55) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। श्रेयस गोपाल ने अनुस्तुप मजुमदार (101) को पगबाधा आउट किया। अविलिन घोष (22) रन बनाकर आउट हुये। दिन का खेल समाप्त होने के समय बंगाल ने 78 ओवर में पांच विकेट पर 249 रन बना लिये थे और शाहबाज अहमद (नाबाद 54) और ऋद्धिमान साहा (नाबाद छह) क्रीज पर थे।
कर्नाटक की ओर से वासुकी कौशिक ने तीन विकेट लिये। अभिलाष शेट्टी और श्रेयस गोपाल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।