पटना (वार्ता) कप्तान शुभम शर्मा (नाबाद 134) और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 118) की शतकीय पारियों की बदौलत मध्यप्रदेश ने बुधवार को रणजी ट्राफी के ग्रुप सी मुकाबले की पहली पारी में चार विकेट पर 381 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिया हैं।
आज यहां टॉस जीतकर मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मध्यप्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 16वें ओवर मेें यश दुबे (21) का विकेट गवां दिया। उसके हिमांशु मंत्री (41), रजत पाटीदार (45) और हरप्रीत सिंह (20) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उस समय टीम का स्कोर चार विकेट पर 147 रन था। ऐसे समय में शुभम शर्मा और वेंकटेश अय्यर ने पारी को संभाला और तेजी के साथ रन भी बटोरे। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने शतक पूरे किये। दिन का खेल समाप्त होने के समय मध्यप्रदेश ने चार विकेट पर 381 रन बना लिये थे और शुभम शर्मा (नाबाद 134) और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 118) क्रीज पर थे। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट लिये अवजित 234 रनों की साझेदारी से मध्यप्रदेश बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है।
बिहार की ओर से सचिन कुमार ने दो विकेट लिये। शब्बीर खान और हिमांशु सिंह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।