देश का पहला भिक्षुक मुक्त शहर होगा इंदौरः सिलावट

मंत्री, महापौर ने ली भिक्षावृत्ति उन्मूलन व प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक
जनप्रतिनिधियों ने भी अभियान को लेकर दिए अपने सुझाव दिये

इंदौर: जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इंदौर भिक्षावृत्ति उन्मूलन, शहर को भिक्षुक मुक्त बनाने के अभियान तथा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की सिटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई.बैठक में इंदौर शहर को भिक्षुक मुक्त बनाने हेतु अभियान के तहत किये गये कार्यो, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इंदौर शहर में विकसित आवासो की वर्तमान स्थिति के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 तथा निगम द्वारा किए गए निर्माण के पास 4 स्थानो पर उपलब्ध अतिरिक्त भूमि पर नगर निगम द्वारा किए जाने वाले आवासीय एवं व्यवसायिक निर्माण के संबंध में प्रेजेंटेशन देखा गया.

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इन अभियान में अपने सुझाव दिये गये. बैठक में मंत्री सिलावट व महापौर भार्गव ने शहर को भिक्षुक मुक्त शहर बनाने हेतु चलाये गये अभियान के दौरान रेस्क्यु में भिक्षावृत्ति में संलग्न ऐसे बच्चे व महिलाऐं जो नशे की लत में यह काम कर रहे थे, उनके लिये केन्द्र व राज्य सरकार से रिहेब सेंटर निर्माण के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के भी संबंधित को निर्देशित किया. मंत्री सिलाट ने कहा कि इंदौर देश का पहला शहर होगा जो कि भिक्षुक मुक्त शहर होगा. महापौर भार्गव ने कहा कि अभियान के तहत ही चौराहे पर भिक्षावृत्ति करने वाले के लिये इंदौर के चौराहे पर पदस्थ टे्रफिक मित्र भी उन्हें समझाइश देंगे व विभाग को सूचित करेगे, ताकि इंदौर शीघ्र ही भिक्षुक मुक्त शहर बने.

जनप्रतिनिधियों ने दिए सुझाव
बैठक में विधायक रमेश मैन्दोला, मधु वर्मा, मनोज पटेल, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, अश्विनी शुक्ल, निरंजनसिंह चौहान, जीतू यादव, अभिषेक शर्मा, राजेश उदावत, महापौर प्रतिनिधि भरत पारख, अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, अभिलाष मिश्रा, नरेन्द्र नाथ पांडे, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इन अभियान में अपने सुझाव दिये गये.

वन बीएचके फ्लेट साइज को बढ़ाएं
बैठक में मंत्री, महापौर व विधायकगण व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत किये जाने वाले कार्यो व नवीन स्थानो पर आवास निर्माण में अपने सुझाव दिये गये. उन्होने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री आवासा योजना के तहत निर्मित 1 बीएचके फलेट की साइज को आगामी प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में बढाया जाए. शहर के विभिन्न स्थानो से स्थानांरित किये नागरिको3 के लिये रोजगार के साधनों व सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए, शहर के चारों ओर दिशाओं में आवासों का निर्माण किए जाने के सुझाव दिए गए.

Next Post

बर्खास्त सैनिक वर्दी पहनकर कर रहा था वसूली

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठे थे पैसे, पकड़ाया जबलपुर: सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर बर्खास्त सैनिक वर्दी पहनकर कर अवैध वसूली कर रहा था।  मिल्ट्री इंटेलिजेंस टीम ने उसे धरदबोचा जिसके बाद […]

You May Like

मनोरंजन