मामला ग्रापं झूमका के गांव बडी बांकी का

आजादी के 76 साल बाद भी नहीं बनी गांव की सड़क
बीमारों को अस्पताल पहुंचाने वाली डायल 108 के पहुंचने का मार्ग भी नही
झाबुआ: सरकार भले ही गांव-गांव तक विकास का दावा कर रही है किंतु आज भी झाबुआ जिले के कई गांव मुलभूत सुविधाओ से दूर है, वही स्कूली बच्चे व ग्रामवासी परेशानी का सामना कर रहे है। ऐसा ही एक मामला झाबुआ जिला मुख्यालय से 20 किलो मीटर दूर रामा ब्लाक के पारा से 3 किमी दूर ग्रापं झूमका के गांव बडी बांकी का है, जहा से पारा तक के पहुंच मार्ग की हालत बहुत ही खराब है, यहा के बच्चों को भी घुटने घुटने तक कीचड़ में होकर स्कूल जाना पड़ता है, वही ज्यादा बारिश होने पर यह स्थिति बहुत ही खतरनाक हो जाती है, कई बार बच्चे कीचड़ मे सने हुए अपने घर व स्कुल पहुंचते है। वही ग्रामीणो को भी रोज मर्रा के जरुरी समान खरीदी के लिये 3 किमी दूर पास मुख्य बाजार पारा जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सडक नही होने से जहां आवागमन के साधन नही होने से पेैदल ही यात्रा करना होती है, वही बीमार व्यक्ति को ले जाने में भी काफी परेशानी आती है, कारण एम्बुलेंस अथवा डायल 108 भी यहा नही पहुंच पाती है, जिससे ग्रामीणजन टेक्टर आदी से बीमार आदी को उपचार के लिये स्वास्थ्य केन्द्र लेकर जाते हैं। वही दुसरी तरफ झुमका फाटे से छोटी बांकी तक सडक बनी हुई है किंतु बडी बांकी से छोटी बांकी के बीच मे 2 किमी का फासला है व उक्त मार्ग भी कच्चा कीचड़ वाला होने के कारण आवागमन सुलभ नही है।

गांव के समाजिक कार्यकर्ता हमीरसिंह मुजाल्दा ने बताया की कई बार सोशल मिडिया, मंत्री, विधायक और सीएम हेल्प लाइन पर भी इस बाबत शिकायत करवा चुके है, फिर भी अधिकारियों के कानो से जू तक नहीं रेंगी। कई बार सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत करने पर भी उचित कार्यवाही नहीं हुई, सिर्फ एक बार अधिकारी चर्चा के लिए फ़ोन लगाते है और हमारे कार्य क्षेत्र में नहीं है कह के शिकायत को विलोपित कर दी जाती है। ग्रामवासियो का कहना है की पंचायत राज विभाग सर्वे कर के प्रस्ताव बनाकर लोक निर्माण विभाग को हस्तरांतरित करवा दे ताकि जल्द से रोड का निर्माण हो सके व आमजन के लिए आवागमन सुलभ हो सके, जिससे सरकार की जन हितेैशी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पिता पूनमचंद जी यादव के अवसान के पश्चात दूसरे दिन धार्मिक रस्मों का निर्वहन किया।

Thu Sep 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पिता पूनमचंद जी यादव के अवसान के पश्चात दूसरे दिन धार्मिक रस्मों का निर्वहन किया। Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन