भोपाल, 7 सितंबर. बैरसिया इलाके में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ युवक ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली तेरह वर्षीय किशोरी का अर्जुन नामक युवक के घर आना-जाना था. शुक्रवार दोपहर करीब बारह बजे किशोरी किसी काम से अर्जुन के घर गई थी. उस वक्त घर पर अन्य कोई नहीं था. इस पर अर्जुन ने अकेला पाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. घर पहुंचकर पीडि़ता ने परिजनों को छेड़छाड़ करने की जानकारी दी थी. परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे, जहां पीडि़ता ने अर्जुन के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शनिवार को मेडिकल परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ा दी हैं.
000000000
वहीं दूसरी खबर
दलित युवती के साथ अश्लील हरकत भोपाल, 7 सिंतबर. हबीबगंज पुलिस ने एक दलित युवती की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ अश्लील हरकत और जाति से अपमानित करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय युवती प्रायवेट काम करती है. उसके साथ काम करने वाले भगवान सिंह से पहले उसकी दोस्ती थी. इस दौरान साथ काम करने वाले एक अन्य युवक से युवती की दोस्ती हो गई. इसको लेकर दोनों युवकों के बीच विवाद हुआ जिसकी रिपोर्ट कटारा हिल्स थाने में दर्ज कराई गई थी. दूसरे युवक की तरफ से पीडि़त युवती ने छेड़छाड़ करने और जाति से अपमानित करने का आरोप लगाया था. घटनास्थल हबीबगंज होने के कारण केस डायरी भेजी गई थी, जहां पुलिस ने असल कायमी कर जांच शुरू कर दी है.