दिल्ली में रंगदारी मांगना आम बात हो गई : आप

नयी दिल्ली, 03 अक्टूबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी(आप) ने गुरुवार को कहा कि यहां रंगदारी मांगना आम बात हो गई जिसके कारण हर दुकानदार और छोटे व्यापारी डर के साए में जी रहे हैं।

‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज कहा कि कल फिर से अखबार में एक खबर छपी की एक व्यापारी के गोदाम पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और वहां एक पर्ची छोड़कर फिरौती की रकम मांगी ।उन्होंने कहा कि आज पूरी दिल्ली में यह चर्चा हो रही है की यदि आप इन गैंगस्टरों को रंगदारी की रकम दे दोगे तो आपको छोड़ दिया जाएगा अन्यथा आपको इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा ,“आज पूरी दिल्ली में हालात ऐसे हैं, कि हर एक दुकानदार, हर एक छोटा-छोटा व्यापारी डरा हुआ है, मिठाई की दुकान वाला, कच्ची कॉलोनी में छोटे-छोटे मकान बनाने वाला ठेकेदार सभी व्यापारी और दुकानदार डर के साए में जी रहे हैं।”

श्री भारद्वाज ने बताया कि बातचीत के दौरान उत्तम नगर के विधायक ने बताया कि उत्तम नगर में रंगदारी के चलते ही सैकड़ो व्यापारी अपना काम धंधा बंद कर चुके हैं और जो छोटे-मोटे व्यापारी और बिल्डर वहां काम कर भी रहे हैं तो उनमें से बहुत सारे लोगों को रंगदारी के नाम पर अपनी जान बचाने के लिए हर महीने पैसा देना पड़ता है।उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में इतने सारे गिरोह सक्रिय हो गए हैं की रंगदारी मांगना और रंगदारी देना एक आम बात हो गई है।

उन्होंने कहा,“ इस संबंध में हमने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने का समय मांगा था, कि आम आदमी पार्टी के विधायक आपसे मिलना चाहते हैं और दिल्ली में अपराध की जो स्थिति चरम पर पहुंच चुकी है, उस संबंध में आपसे बातचीत करना चाहते हैं,परंतु वह मिलने का समय नहीं दे रहे हैं।”

Next Post

पुलिस जवानों ,नक्सलिया के बीच मुठभेड़ जारी

Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दंतेवाड़ा 03 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बोत्तलंका इरापल्ली में पुलिस और जवानों के बीच आज मुठभेड़ हो गई। इलाके में जवानों का ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में मुठभेड़ […]

You May Like