इंदौर में पार्षद कमलेश कालरा ने अपने वार्ड 65 की जनता की पानी की समस्या को लेकर शर्ट उतारकर प्रदर्शन किया

इंदौर अघोषित धरना स्नेह नगर टंकी पर दे दिया और उसका साथ देने वार्ड 63 के पार्षद मृदुल अग्रवाल भी पहुंच गए। उल्लेखनीय हैं कि स्नेह नगर पानी की टंकी से इन तीन वार्ड 62, 63, और 65 पानी की सप्लाय होती है।

 

इन तीनों वार्ड में पानी की सप्लाय के लिए टंकी को कम से कम 5 मीटर भराना जरूरी पार्षद बता रहे हैं। इन दो पार्षद कमलेश कालरा और मृदुल अग्रवाल का आरोप है कि एक माह से टंकी दो से ढाई मीटर भरा रही थी, जिससे वार्डों में पानी की सप्लाय कम गति से हो रही थी। इस पर पार्षदों ने नर्मदा प्रोजेक्ट और निगम अधिकारियों के समक्ष आपत्ति भी ली और टंकी पूरी भरने और वॉल्व पूरा खोलने के साथ पानी पूरा देने की मांग की .

Next Post

नव तपा आज से शुरू....

Sat May 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर वैसे तो इंदौर नवतपा के पहले से ही जमकर तपन पर है। इंदौर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर चल रहा है और आज से नवतपा शुरू हो गई। ऐसा माना जाता है कि 9 दिनों […]

You May Like