इंदौर अघोषित धरना स्नेह नगर टंकी पर दे दिया और उसका साथ देने वार्ड 63 के पार्षद मृदुल अग्रवाल भी पहुंच गए। उल्लेखनीय हैं कि स्नेह नगर पानी की टंकी से इन तीन वार्ड 62, 63, और 65 पानी की सप्लाय होती है।
इन तीनों वार्ड में पानी की सप्लाय के लिए टंकी को कम से कम 5 मीटर भराना जरूरी पार्षद बता रहे हैं। इन दो पार्षद कमलेश कालरा और मृदुल अग्रवाल का आरोप है कि एक माह से टंकी दो से ढाई मीटर भरा रही थी, जिससे वार्डों में पानी की सप्लाय कम गति से हो रही थी। इस पर पार्षदों ने नर्मदा प्रोजेक्ट और निगम अधिकारियों के समक्ष आपत्ति भी ली और टंकी पूरी भरने और वॉल्व पूरा खोलने के साथ पानी पूरा देने की मांग की .