मोदी ने जेलेंस्की से हुयी बातचीत पुतिन से साझा की

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन की यात्रा से लौटने के तीन दिन बाद मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से टेलीफोन पर बात की और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ शांति स्थापित करने के लिए हुई बातचीत पर चर्चा की।

श्री मोदी ने ‘एक्स’ पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, “आज राष्ट्रपति पुतिन से बात हुई। विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “रूस-यूक्रेन संघर्ष और यूक्रेन की हालिया यात्रा पर मेरी अंतर्दृष्टि पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। संघर्ष के शीघ्र, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई।”

रूस के राजदूतावास ने अपने वक्तव्य में कहा कि श्री मोदी ने यूक्रेन के आसपास की स्थिति के संभावित राजनीतिक और राजनयिक समाधान में योगदान देने में अपनी रुचि पर जोर देते हुए, यूक्रेन की अपनी हालिया यात्रा के बारे में जानकारी दी।

वक्तव्य में कहा गया कि श्री पुतिन ने संघर्ष को हल करने के तरीकों के लिए प्रमुख रूसी दृष्टिकोणों को रेखांकित करते हुए, यूक्रेन के अधिकारियों और उनके पश्चिमी संरक्षकों की विनाशकारी रुख का एक मौलिक मूल्यांकन दिया।

रूसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की जुलाई में रूस की आधिकारिक यात्रा के बाद व्यापार और आर्थिक क्षेत्र में हुए समझौतों के व्यावहारिक कार्यान्वयन के मुद्दों पर भी चर्चा की। ब्रिक्स में दोनों देशों के बीच बातचीत के स्तर पर संतुष्टि जताई गई।

श्री मोदी ने इस वर्ष अक्टूबर में कज़ान में रूसी अध्यक्षता में आयोजित ब्रिक्स के शिखर सम्मेलन में भाग लेने की अपनी तत्परता की पुष्टि की। विभिन्न स्तरों पर द्विपक्षीय संपर्क जारी रखने पर सहमति बनी।

Next Post

मोदी से मिले विजयन , विशेष राहत पैकेज की मांग की

Tue Aug 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 27 अगस्त (वार्ता) केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि […]

You May Like