टी-20 विश्व कप जीतने पर मध्यप्रदेश में जश्न

भोपाल, 29 जून (वार्ता) टी-20 विश्व कप प्रतियोगिता में भारतीय क्रिकेट टीम के विजेता बनने पर राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश में भी क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाया और पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस ऐतिहासिक अवसर पर भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के साथ ही देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

फायनल मैच समाप्त होते ही भोपाल में जगह जगह आतिशबाजी प्रारंभ हो गयी। पटाखों की तेज आवाज ने भारत के विश्वकप विजेता बनने के संदेश का तेजी से संचरण किया। इस बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देर रात जारी अपने संदेश में कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त करना आसान होता है। यही भारतीय क्रिकेट टीम ने भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। टीम के चयनकर्ता भी एक श्रेष्ठ टीम के चयन के लिए बधाई के हकदार हैं। भारत विभिन्न क्षेत्रों में पताका लहरा रहा है, यह समस्त राष्ट्रवासियों के लिए गर्व और विशेष प्रसन्नता का अवसर है। एक दिवसीय क्रिकेट मैच और टी-20 वर्ल्ड कप भारत ने चौथी बार विजय हासिल की है। भारत के फिर से विश्वकप विजेता बनने की घटना क्रिकेट की दुनिया में मायने रखती है।

इस बीच भोपाल के अलावा इंदौर, ग्वालियर, सागर, जबलपुर और अन्य शहरों से भी भारतीय टीम के विश्व कप विजेता बनने पर खुशियां मनाने की सूचनाएं आयी हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, राज्य सरकार के मंत्रियों, प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने भी भारत की इस उपलब्धि पर अपनी खुशी का इजहार किया है।

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी भारतीय टीम को बधाई

Sun Jun 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email टी 20 विश्व कप जीतकर भारत के खिलाड़ियों ने श्रेष्ठता सिद्ध की भारतीय क्रिकेट टीम के चयन कर्ता भी बधाई के पात्र भोपाल 29 जून 2024, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने टी 20 विश्व कप क्रिकेट मैच […]

You May Like