उमस भरी गर्मी ने किया था हाल बे हाल, चमक गरज के साथ अंचलों में हुई तेज बारिश, राजीव कॉम्पलेक्स के दुकानों में घुसा पानी
सिंगरौली : जिले में बहुप्रतिक्षित मानसून ऊर्जाधानी में सक्रिय हो गया है। शनिवार की शाम 5 बजे से जिला मुख्यालय बैढ़न सहित ग्रामीणों क्षेत्रों में भी तेज चमक गरज के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई है। वही देर शाम तक बूंदाबांदी का दौर चलता रहा।दरअसल जिले में प्री मानसून पिछले सप्ताह दस्तक देकर निष्क्रिय हो गया था। तब से लेकर शनिवार के दोपहर तक उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेचैन कर परेशान कर दी थी। हालांकि शनिवार की सुबह से ही आसमान में बादल मड़रा रहे थे और इसी बीच सूर्य देवता भी लुका छुपी का खेल कर धूप से राहत जरूर दिलाए थे।
लेकिन उमस भरी गर्मी ने घरों के अन्दर रहना मुश्किल कर दिया था। यहां तक कि पंखे, कूलर भी फे ल नजर आ रहे थे। वही शाम ढलते ही मानसून ने करवट बदला और बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। धीरे-धीरे बारिश ने रफ्तार पकड़ी । जैसे-जैसे शाम ढल रही थी बारिश की स्पीड भी बढ़ गई। करीब डेढ़ घण्टे तक तेज बारिश का दौर चलता रहा। इसके बाद बूंदाबांदी का क्रम जारी है। इस दौरान तेज चमक गरज का भी क्रम चलता रहा। ऊर्जाधानी में मानसून के सक्रिय होने अन्नदाता सहित आमजन भी आसमान पर टकटकी लगाये हुये थे कि कब बारिश होगी।
शनिवार की शाम जिला मुख्यालय बैढ़न सहित सिंगरौली, मोरवा, जयंत, निगाही, नवानगर, विंध्यनगर, बरगवां, माड़ा, सरई, लंघाडोल, रजमिलान सहित अन्य अंचलों में तेज चमक गरज के साथ बारिश शुरू हुई है। इस बारिश से खेतों के साथ-साथ बैढ़न बस स्टैंड के समीप राजीव कॉम्पलेक्स परिसर में लबालब पानी जमा हो गया। जहां लोगों को आने-जाने में परेशानियां भी हो रही थी। लेकिन बारिश से राहत भी महसूस कर रहे थे । उधर मानसून के सक्रिय होते देख किसान भी खाद, बीज खरीदना शुरू कर दिये हैं और धान के बीज भी तैयार करने लगे हैं। वही मौसम विभाग ने सोमवार तक बारिश होने का अनुमान जताया है।
चितरंगी,गढ़वा क्षेत्र में मड़राते रह गये काले बादल
जिले के करीब 80 प्रतिशत हिस्से में शनिवार की शाम इन्द्र देवता मेहरवान रहे। लेकिन चितरंगी एवं गढ़वा थाना क्षेत्र में देर शाम तक बूंदाबांदी तक नही हुई थी। यही हाल जियावन थाना क्षेत्र का था। हालांकि इस क्षेत्र में रात 9 बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। किन्तु चितरंगी एवं गढ़वा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह आसमान में काले बादल बारिश की तरह मड़रा रहे थे। दिन 11 बजे के बाद आसमान खुल गया था और शाम के समय खूब काले बादल मड़राने लगे। फिर भी देर शाम तक बादल दगा देते रहें। वही मौसम विभाग ने भी चितरंगी तहसील क्षेत्र में आगामी दिन में बारिश होने का संभावना जताया है।
दो घण्टे तक ब्लैक आउट रहा जिला मुख्यालय
बैढ़न में जैसे ही बूंदाबांदी एवं तेज चमक गरज शुरू हुआ। शहर की बत्ती भी गुल हो गई। करीब दो घण्टे के अधिक समय तक जिला मुख्यालय बैढ़न शहर ब्लैक आउट रहा । हालांकि बैढ़न शहर का बिजली गुल होना कोई नई बात नही है। जिले की बिजली व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह से चरमरा गई है। जिसको लेकर उपभोक्ताओं में एमपीईबी अमले के प्रति व्यापक असंतोष भी व्याप्त हो रहा है। उपभोक्ताओं ने कहा कि जब घरों में नये मीटर लगाकर उपभोक्त ाओं के जेब में डाका डाल रहा है। फिर बिजली क्यो गुल होती है। एमपीईबी अमला यदि आसमान में काले बादल मड़राते देख लिया तो विद्युत आपूर्ति बंद कर देता है। जबकि इस समय उमस भरी गर्मी ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को व्याकुल कर रखी है।