शहडोल। शासकीय बिरसा मुण्डा चिकित्सा महाविद्यालय में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक सोमवार दोपहर एक बड़े सडक हादसे का शिकार हो गई। वह स्कूटी समेत ट्रक के पहिए में फंसने के बाद लगभग चालीस मीटर तक घिसटती रहीं और अंत में फिर सडक से दूर जा गिरी। घटना के बाद चिकित्सक को गंभीर हालत मे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहाँ गहन चिकित्सा यूनिट में उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु चिकित्सक के रूप मे पदस्थ सृष्टि सोनी सोमवार को ड्यूटी करने के बाद दोपहर लगभग 2 बजे अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 65 जेड ए 2318 से घर जा रहीं थी। जैसे ही वह मेडिकल कॉलेज चौराहा से हाइवे में पहुंची तभी बुढ़ार की ओर से तेज रफ़्तार आ रहे ट्रक क्रमांक टी एन 46 एस 6369 की चपेट में आ गई। जिसके बाद वह स्कूटी समेत ट्रक के पहिये मे फंस गई। और करीब 40 मीटर तक घिसटने के बाद सडक में दूर फेंका गई। जबकि स्कूटी तब भी ट्रक के पहिए मे फंसी हुईं थी। आसपास मौजूद लोगों द्वारा ट्रक चालक को इशारा करते हुए वाहन रोकने को कहा। लेकिन उसने ट्रक नहीं रोका। लगभग आधा किलोमीटर तक स्कूटी को वह घसीटता हुआ आगे ले गया। ज़ब पुलिस के डायल 100 ने ट्रक का पीछाकर उसे रुकवाया तब जाकर ट्रक के पहिए थमे। थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लिया है, पूछताछ की जा रही है ट्रक को थाने में लाकर खड़ा कराया है।
डेथ पॉइंट बन चुका हैँ चौराहा
उक्त मेडिकल कॉलेज चौराहा डेथ पॉइंट बन चुका है। अब तक कई लोग वहाँ अपनी जान गँवा चुके है। जबकि कई लोगो के हाथ पैर फैक्चर हुए हैँ, लेकिन लगातार हादसे के बाद न तो सडक निर्माण से जुड़े विभाग ने इस ओऱ ध्यान दिया और न ही प्रशासन के आला अधिकारियों को इन हादसों से कोई फर्क पड़ा। हाँ जिन लोगों ने असमय यहाँ हादसों में अपनों को खोया हैँ, आज भी उनके दर्द कम नहीं हुए हैँ। पूर्व में हुए हादसे के बाद ज़ब काफी हो हल्ला हुआ और इस संबंध में मीडिया में खबरे प्रकाशित हुईं तब अस्थाई तौर पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक द्वारा बैरिकेट्स रखवा दिया गया था। लेकिन वह इन हादसों को रोकने मे कारगर साबित नहीं हुआ। क्योकि रात्रि में वहाँ से तूफ़ानी रफ़्तार से गुजरने वाले ट्रक व अन्य बड़े वाहनो द्वारा बैरेकेट्स को टक्कर मार तोड़ दिया जाता है। उक्त चौराहे में हादसे को रोकने स्थाई व्यवस्था करने की जरूरत है।
सिर में गंभीर चोट
मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉक्टर नगेंद्र सिंह ने बताया कि इंटर्नशिप कर रही डॉक्टर सृष्टि सोनी को सड़क हादसे में गंभीर चोट पहुंची है, उनके सर में गंभीर चोट है, मुझे जानकारी लगी तो मैंने खुद उन्हें देखा, डॉक्टर की टीम उनका इलाज कर रही है।