गुंडे-बदमाशों और तस्करों पर कसे शिकंजा: आईजी

दो माह में दर्ज अपराधों की समीक्षा
   
जबलपुर: गुंडे-बदमाशों और शराब, गांजा, स्मैक बेचने वाले तस्करों के साथ जुआरियों, सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए शिकंजा कसे।  आदतन अपराधियों का रिकार्ड छांटकर रासुका, जिलाबदर, 110 की कार्यवाही की जाएं।  यह बातें  पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन अनिल सिंह कुशवाह ने जोन के डी.आई.जी. एवं पुलिस अधीक्षक की बैठक लेते हुए कहीं। बैठक मेंभी जिलो में गत 2 माह मे दर्ज अपराध मे की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। जिला छिंदवाडा एवं पांढुर्णा में अपराध वृद्धि पर इनकी रोकथाम करने प्रभावी कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया। जोन में कुल अपराध में गत वर्ष की अपेक्षा कमी होना पाया गया।   बैठक मे की गई लोक सभा चुनाव पूर्व तैयारी की समीक्षा, गत चुनाव में दर्ज अपराधों के शीघ्र निराकरण करने, उच्च न्यायालय से प्राप्त नोटिस/वारंट के शीघ्र तामीली के निर्देश दिए गए।
फरार आरोपियों की संपत्तियों को करे कुर्क
आईजी ने हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार के ऐसे प्रकरण जिनमे अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है उनकी समीक्षा की गई, फरार आरोपियों की पतारसी कर, ईनाम उद्घोषणा करने, संपत्ति कुर्की की कार्यवाही कराने, आरोपी शीघ्र गिरफतार करने समेत संपत्ति संबंधी अपराध में पुलिस टीम लगाकर आरोपियों की पतासाजी कर माल मशरूका बरामद करने के साथ्ज्ञ चिन्हित एंव गंभीर अपराधों में सजायाबी कराए जाने उनमे विचारण के दौरान मॉनिटरिंग कर अधिक से अधिक सजा कराने के निर्देश दिए गए।
बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं पर जाहिर की चिंता
पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन अनिल सिंह कुशवाह ने  यातायात दुर्घटनाओं की समीक्षा कर इनमे वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गई। ऐसे ब्लैक स्पॉट जहॉ ज्यादा दुर्घटना हो रही है उनमे दूसरे विभाग से समन्वय कर वहॉ मार्ग सुधार कराए जाने, पर्याप्त संकेत लगाने, पुलिस व्यवस्था लगाने हेतु निर्देश दिए गए। पुलिस महानिरीक्षक ने ब्लैक स्पॉट कम कर दुर्घटनाओं मे कमी लाना तथा ट्रैफिक व्यवस्था मे सुधार को अपनी प्राथमिकता होना बताया।
 ये रहे उपस्थित
बैठक में सचिन अतुलकर, पुलिस उप महानिरीक्षक, छिंदवाडा रेंज, टी.के. विद्यार्थी, पुलिस उप महानिरीक्षक, जबलपुर रेंज,  राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सिवनी, आदित्य प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक जबलपुर, अभिजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक कटनी, अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर, मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा, राजेश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा, श्रीमति प्रियंका शुक्ला, अति. पुलिस अधीक्षक, जबलपुर, सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, अति. पुलिस अधीक्षक, जबलपुर एवं आदित्य पटले, प्रशिक्षु आईपीएस  उपस्थित रहें।

Next Post

सांसद अनिल फिरोजिया होंगे उज्जैन लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी

Thu Mar 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन: 2019 के लोकसभा चुनाव में अनिल फिरोजिया को 791663 मत मिले थे। कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय को 426026 मत मिले थे। फिरोजिया 365637 मतों से विजय हुए थे। फिरोजिया का जन्म 14 जुलाई 1971 उज्जैन में […]

You May Like

मनोरंजन