राहगीरों का रास्ता रोक वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

एटीएम में चोरी के प्रयास का अपराध भी कबुला

 

खरगोन। बैडिया थानाक्षेत्र में चार पहिया वाहन का रास्ता रोककर चालक से वसूली करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। 4 दिन पहले हुए इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपियों ने 1 जुलाई को चितावद में एटीएम में तोडफ़ोड़ कर चोरी के प्रयास का अपराध भी कबुला है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अतरसुम्बा निवासी युवक ने ने थाना बेडिय़ा पर सूचना दी थी कि 9 जुलाई की देर रात को वह बोलेरो वाहन में सवार होकर बेडिय़ा से अतरसुम्बा जा रहा था, सैनिक नगर खरगोन रोड पर 04 लोगों ने बौलेरो के सामने आकर रास्ता रोक लिया और कहने लगे कि शराब पीने के लिए पैसे दे नही तो पत्थर मार देंगे। इस पर फरियादी ने गाडी आगे बढ़ा ली, जिस पर बदमाशों ने पत्थर मारे जिससे वाहन का कांच फुट गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता देख आरोपियों की तलाश शुरु की। मुखबिर से सूचना के आधार पर राज, सचिन, प्रदीप निवासी गौया बैडिया एवं बारीक उर्फ शाकिर निवासी बैडिया को हिरासत में लिया। राज वर्मा एवं प्रदिप ने 1 जून की रात्रि में एक्सिस बैंक के एटीएम ग्राम चितावद में चोरी के प्रयास का अपराध भी स्वीकार किया।

Next Post

खरगोन जिले के आदिवासी क्षेत्र भीकनगांव में आयोजित हुआ विशाल ऐतिहासिक स्वास्थ्य शिविर

Sat Jul 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 11 हजार से अधिक लोगों की 150 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सों ने की जांच स्वस्थ्य व्यक्ति सेे प्रदेश एवं देश सशक्त बनेगा-सांसद श्री पाटिल   खरगोन . देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन […]

You May Like