नेशनल मूवमेंट फोर ओल्ड पेंशन स्कीम की जिला कार्यकारिणी का गठन

ग्वालियर। नेशनल मूवमेंट फोर ओल्ड पेंशन स्कीम की बैठक गाँधी पार्क फूलबाग पर की गई इस बैठक में संगठन की नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया जिसमें महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती शशि कुशवाहा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गौतम, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, अमन शर्मा, जिला महासचिव मानवेंद्र सिंह कौरव, झडासिंह गोयल, जिला सचिव मनोज बरैया, ओमप्रकाश सिंह उर्फ राजा, जिला संयुक्त सचिव डाँ. अनिल दीपक गोयल, दीपांशु राजे, सहसचिव बकील सिंह कुशवाह, हरगोबिंद सिंह तथा जिला मीडिया प्रभारी राममूर्ति सेंगर को बनाया गया है। इसके साथ ही ब्लाक अध्यक्ष घाटीगांव नबाब सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष मुरार शहरी श्रीमती सविता गौतम, ब्लाक अध्यक्ष भितरवार राजेश चौबे, ब्लाक अध्यक्ष मुरार हाकिम सिंह पाल, ब्लाक अध्यक्ष मुरार महिला प्रकोष्ठ श्रीमती संजय कुमारी के साथ ही 30 कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति की गई है। नवनियुक्त जिला एवं ब्लाक पदाधिकारियों को पुष्प माला पहनाकर जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जाटव एवं जिला संयोजक राजेंद्र सिंह तथा संभागीय मीडिया प्रभारी राम अवतार मौर्य ने स्वागत किया । बैठक मे उपस्थित सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने एक स्वर मे कहा कि हम सब पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के नेतृत्व में हमेशा एकता के साथ पुरानी पेंशन बहाली के लिए तन मन धन से संघर्ष व सहयोग प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर श्रीमती कल्पना शर्मा, श्याम बाबू गुप्ता, हिम्मत सिंह यादव, रेशमा बानो, शिवकुमारी लोधी, प्रीति सिरोठिया, करतार सिंह बघेल, नरेन्द्र जयंत, बालवीर अटल, संतोष सिंह यादव, बलवंत मिलन, सुरेश जालौन, वीरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर जाटव, इंद्रपाल शर्मा, मोहर सिंह जाटव, विजय सिंह, सुरेश कुमार, संतोष निवेश, रामेश्वर इमले, सरदार सिंह बरैया आदि उपस्थित रहे ।

Next Post

पूर्व विधायक रायसिंह राठौर का निधन

Sun Dec 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक व मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग के पूर्व उपाध्यक्ष रायसिंह राठौर (बाबुजी) का रविवार दोपहर 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कई दिनों से अस्वस्थ होकर निजी अस्पताल में […]

You May Like