खेलो इंडिया अभियान: मंडी में इंडोर स्टेडियम बनाने का प्रयास

मंडी, 28 दिसंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के पड्डल मैदान में केंद्र सरकार के खेलो इंडिया अभियान के तहत इंडोर स्टेडियम बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस स्टेडियम का डिजाइन तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसकी डीपीआर बनाकर मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।

यह बात मंडी सदर से भारतीय जनता पार्टी विधायक अनिल शर्मा ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया अभियान 2025-26 में संपन्न होने जा रहा है और इस स्टेडियम को इसी प्रोजेक्ट के तहत बनवाने के चलते ही इस कार्य को तेज गति के साथ किया जा रहा है।

श्री शर्मा ने बताया कि इस इंडोर स्टेडियम का अनुमानित बजट 28 से 30 करोड़ होगा जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से 20 से 22 करोड़ की मदद मिल सकती है, बाकी पैसा प्रदेश सरकार के माध्यम से मंजूर करवाने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश के माध्यम से डीपीआर भिजवाने के बाद वे केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करके इसके लिए जल्द से जल्द बजट प्रावधान करवाने का प्रयास करेंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन का खेल विभाग के नाम करवा दिया गया है और इसकी स्वाइल टेस्टिंग का कार्य भी हो चुका है। क्योंकि प्रदेश सरकार के पास बजट नहीं था तो उन्होंने विधायक निधि से इसके लिए 15 लाख देकर यह सारा कार्य करवाया है। इस स्टेडियम के दो फ्लोर होंगे जिसमें सभी प्रकार की इंडोर खेलों का आयोजन हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि इसमें 12 टेबल टेनिस के टेबल, 10 मीटर की शूटिंग रेंज, चार स्क्वैश कोर्ट, जुड्डो, बॉक्सिंग कोर्ट, 12 बैडमिंटन और तीन वॉलीबॉल कोर्ट बनाए जाएंगे। यहां पर भविष्य में हर तरह की इंडोर खेलों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजन भी करवाए जा सकेंगे, जिससे मंडी को एक नई पहचान मिलेगी।

 

Next Post

डफी ने न्यूजीलैंड को श्रीलंका पर दिलायी शानदार जीत

Sat Dec 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email माउंट माउंगानुई, 28 दिसंबर (वार्ता) डैरिल मिचेल (62) और माइकल ब्रेसवेल (59) के बीच छठे विकेट के लिये 105 रन की रिकार्ड साझीदारी के बाद तेज गेंदबाज जैकब डफी के एक ओवर में तीन विकेट झटकने की […]

You May Like