गढ़ा बाजार में बंदरों का आंतक दहशत में रहवासी, दुकानदार

जबलपुर। गढ़ा बाजार में बंदरों के आतंक से यहां के रहवासी और दुकानदार दहशत में है। गढ़ा बाजार स्थित छोटे जैन मंदिर के पास रहने वाले अशोक पटेल के घर में   दोपहर बारह बजे जब घर के लोग भोजन कर रहे थे तभी एक भारी-भरकम ललमुंहा बंदर आया और निर्भीकता से फ्रिज का दरवाजा खोलकर इत्मिनान से फ्रिज में रखी मूंगफली का पैकिट और आधा दर्जन केले लेकर चलता बना इस दौरान पटेल परिवार स्तब्ध होकर बंदर की हरकतों को देखते रह गया। क्षेत्र के गोविंद जायसवाल, बिल्लू जायसवाल,  राजेश मिश्रा , उत्तम चंद जैन गोलू पटेल, राजेन्द्र जैन आदि ने बताया कि यहां बंदरों के आतंक से राहत पाने के लिए कई बार नगर निगम प्रशासन तथा वनविभाग आदि कार्यालयों में बहुत आवेदन पत्र दिए लेकिन कोई भी संतोष जनक कार्यवाही नहीं हो रही है।

Next Post

पैर फिसलने से उफनाते नाले में बहा मासूम

Sun Jul 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। लगातार हो रही बारिश से नदियां, नाले उफान पर है। कटंगी थाना अंतर्गत बजरिया क्षेत्र के रंगरेज मोहल्ला स्थित उफनाते नाले में पैर फिसलने से एक मासूम गिर गया और तेज बहाव में बह गया। सूचना […]

You May Like