सीहोर, भोपाल, 29 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहाेर जिले में खनिजों का अवैध उत्खनन एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध खनिज, पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त छापामार कार्यवाही में 06 पोकलेन मशीनें और 17 डंपर जब्त किए गए।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि जिले में खनिजों के अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई पुलिस, राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने कल रात ग्राम डिमावर तहसील भैरूंदा से 04 पोकलेन मशीनें, ग्राम सोमलवाडा तहसील बुधनी से 02 पोकलेन मशीनें रेत खनन करते हुए जब्त की गई हैं। जबकि रेत के ओव्हरलोड परिवहन करते पाये जाने पर 17 डंपरों को जप्त किया गया है।