खुशी-खुशी घर लौटे बुजुर्ग
इंदौर: प्रति गुरुवार को लगने वाली पुलिस पंचायत में पारिवारिक मामलों में कुछ किराएदारों से त्रस्त थे तो कुछ बहू बेटे की परेशानी लेकर आए. काउंसलिंग में आए चार मामलों में दो का हाथो हाथ निराकरण तत्काल कर कर दिया गया. इसके बाद यहां आए परेशान लोग खुशी-खुशी घर पहुंचे. जबकि दो बुजुर्ग को अगली सुनवाई में बुलाया गया.सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के काउंसलर डॉक्टर आरडी यादव, पुरुषोत्तम यादव, रमेश शर्मा, सन्नी मोदी, संजय शर्मा की टीम ने कॉउंसलिंग में आए चार प्रकरणों में से तीन प्रकरणों का हाथों हाथ निराकरण किया.
दो मामलों में परदेशीपुरा व स्कीम नम्बर 74 में रहने वाले माकान मालिकों के प्रकरण निपटाए जिसमें परदेशीपुरा में रहने वाले 73 वर्षीय मकान मालिक उनका किराएदार किराए की राशि नहीं दे रहा था. वही दुसरे मामले में स्कीम नम्बर 78 में रहने वाले काउंसलर ने तुरंत उन्हें फोन से बात कर दलात को समझाईश दी, बुजुर्ग भी किराएदार द्वारा पालतु डॉग्स द्वारा फैलाई जा रही गंदगी से त्रस्त थे, उसे भी बुलाकर समझाईश दी तो वह मान गया. जबकि तीसरे मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले 81 वर्षीय बुगुर्ज का हैं उन्हें उनके बेटे व बहू दोनों मिलकर प्रताड़ित करते हुए घर से निकाल दिया था.
जिसके बाद दोनों एक वृद्धाश्रम में रहने चले गए थे. बुजुर्ग को उनके बहु बेटे ने काफी रुपए भी ले लिए थे और उन्हें न तो खाना देते थे न ही उनका इलाज करवाते थे. जिससे बुजुर्ग अवसाद में रहने लगे. कॉउंसलिंग टीम ने उनके बेटों को बुला कर समझाया तो वह उन्हें रखने के लिए तैयार हो गया. मगर बुजुर्ग उनके साथ वापस जाने को तैयार नहीं हुए इस पर उन्हें अगली सुनवाई पर बुलाया गया. इसी तरह चौथा मामला भी परदेशीपुरा क्षेत्र का है. यहां रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग ने बताया कि उनके बहु बेटों ने उनके मकान पर कब्जा कर लिया हैं, बेटा उन्हें आए दिन मारपीट करता शराब पीकर गालियां देता है. उन्हें फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने अगली काउंसलिंग में आने की बात कही.