झनक का आने वाला एपिसोड काफी इमोशनल मोड़ों से भरा होगा

मुंबई, (वार्ता) स्टार प्लस के शो झनक का आने वाला एपिसोड काफी इमोशनल मोड़ों से भरा होगा।

स्टार प्लस का शो झनक अपने दिलचस्प कहानी और मजबूत किरदारों के साथ दर्शकों को बांधे हुए है। हिबा नवाब, जो झनक का किरदार निभा रही हैं, और कृषाल आहुजा, जो अनिरुद्ध का रोल कर रहे हैं, अपनी अदाकारी के लिए बहुत पॉपुलर हो गए हैं। चांदनी शर्मा, जो अर्शी का किरदार निभा रही हैं, ने भी कहानी में एक नया ट्विस्ट दिया है। जैसे-जैसे झनक अपने डांसर बनने के सपने को पूरा करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करती है, वैसे वैसे शो दर्शकों की एक्साइटमेंट को बनाए हुए रखता है।

झनक का आने वाला ट्रैक काफी इमोशनल मोड़ों से भरा होगा, क्योंकि अनिरुद्ध अपनी ज़िन्दगी के सबसे मुश्किल फैसले का सामना करेगा। झनक इस अचानक बदलाव पर कैसे प्रतिक्रिया करेगी? क्या यह चौंकाने वाला खुलासा झनक और अनिरुद्ध के बीच दूरियां बढ़ाएगा, या फिर ये उन्हें प्यार, जिम्मेदारी और परिवार की उलझनों से निपटते हुए और करीब ले आएगा? जैसे-जैसे इन अनसुलझे सवालों का हल निकलेगा, ड्रामा और भी अलग लेवल पर पहुंचा हुआ नजर आएगा।

Next Post

भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनीं 'पुष्पा 2: द रूल'

Tue Dec 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है। सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 : द रूल 05 […]

You May Like

मनोरंजन