स्विगी इंस्टामार्ट ने 100 शहरों में शुरू की क्विक कॉमर्स सेवा

कोलकाता, 17 मार्च (वार्ता) ऑनलाइन ग्रोसरी उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्विगी इंस्टामार्ट ने सोमवार को घोषणा की कि उसने देशभर के 100 शहरों में अपनी त्वरित वाणिज्य (क्विक कॉमर्स) सेवाओं का विस्तार किया है।

कंपनी ने बताया कि यह विस्तार खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में 10 मिनट की डिलीवरी की बढ़ती मांग को देखते हुए किया गया है। हाल ही में, रायपुर, सिलीगुड़ी, जोधपुर और तंजावुर जैसे शहरों में लॉन्च के बाद कई लोगों को पहली बार क्विक कॉमर्स की सुविधा मिली। इस विस्तार के साथ लाखों नए ग्राहकों को 30 हजार से अधिक उत्पादों तक त्वरित पहुंच मिलेगी, जिसमें किराने का सामान, दैनिक आवश्यक वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन, फैशन, मेकअप, खिलौने और अन्य उत्पाद शामिल हैं। यह सामान 10 मिनट के भीतर डिलीवर किए जाएंगे।

स्विगी इंस्टामार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमितेश झा ने इस उपलब्धि पर कहा, “पिछले एक साल में लाखों भारतीयों ने अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए स्विगी इंस्टामार्ट का उपयोग किया है। हमने पाया है कि न केवल महानगरों में बल्कि छोटे शहरों में भी सुविधा आधारित खुदरा व्यापार की मांग बढ़ रही है। सौ शहरों में हमारा विस्तार इस बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा करने और कम सेवा वाले क्षेत्रों तक पहुंचने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

श्री झा ने बताया कि वर्ष 2025 तक हर चार में से एक नया यूजर टियर-2 या टियर-3 शहरों से आने की उम्मीद है, जो त्वरित वाणिज्य की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। स्विगी इंस्टामार्ट का लक्ष्य अधिक से अधिक ग्राहकों को बेहतर विकल्प, सुविधा और प्रतिस्पर्धी मूल्य प्रदान करना है। कंपनी स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा दे रही है, जिसमें डार्क स्टोर स्टाफ और डिलीवरी पार्टनर को सशक्त बनाना शामिल है।

क्रिकेट और त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए स्विगी इंस्टामार्ट ने ‘मेगापॉड’ नाम के बड़े डार्क स्टोर शुरू करने का भी ऐलान किया है। ये 10 हजार से 12 हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैले होंगे और 50 हजार से अधिक स्टॉक-कीपिंग यूनिट को संग्रहीत कर सकते हैं। इससे ग्राहकों को तीन गुना अधिक उत्पाद विकल्प मिलेंगे, जिनमें एफएमसीजी और डी2सी ब्रांडों के अलावा स्थानीय ब्रांड भी शामिल होंगे। उदाहरण के लिए, पटना में ग्राहक सुधा मिल्क और महाराजा ब्रेड जबकि रायपुर में वचन और बेक’ओ’फन जैसे स्थानीय ब्रांड आसानी से खरीद सकेंगे।

Next Post

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने मुर्मु से की मुलाकात

Mon Mar 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 17 मार्च (वार्ता) भारत की यात्रा पर आये न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने सोमवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री लक्सन और उनके प्रतिनिधिमंडल का […]

You May Like

मनोरंजन