रॉयल हॉस्पिटल मेंं बिजली गुल, मरीज हुए बेहाल

बैकअप से लेकर फायर सेफ्टी समेत मिली ढेरों खामियां
 
जबलपुर: गढ़ा रेलवे क्रासिंग स्थित रॉयल हॉस्पिटल में सुबह घंटों के लिए बिजली गुल रही। इसकी वजह से यहाँ भर्ती मरीजों को गर्मी से काफी परेशानी रहे। ऐसी परिस्थितियों से निपटने हॉस्पिटल में कोई बैकअप नहीं है और कोई अन्य उचित व्यवस्था भी नहीं है। हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी के उपाय भी पर्याप्त नहीं थे। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब  शिकायत मिलने पर अचानक प्रशासनिक अमले ने छापेमारी की। एसडीएम गोरखपुर पंकज मिश्रा के मुताबिक निरीक्षण करने पहुँचे जांच दल ने पाया कि यहाँ सुबह से ही बिजली नहीं है।  जांच दल द्वारा पाया गया कि बिजली न होने का कारण हॉस्पिटल के पास स्थित ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होना है जांच के दौरान यहां  सेफ्टी समेत मिली ढेरों खामियां मिली।
मात्र एक डॉक्टर, 25 बेड
जांच में पाया गया कि इस हॉस्पिटल में मात्र एक ही डॉक्टर है और उनके द्वारा ही 25 बेड के इस अस्पताल को संचालित किया जा रहा है ।
सीएमएचओ का दल करेगा जांच
एसडीएम श्री मिश्रा ने बताया कि रॉयल हॉस्पिटल के किये गये निरीक्षण में पाई गई कमियों को देखते हुये यह तय किया गया कि इसकी विस्तृत जाँच पृथक से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दल से कराई जाये। इसके अलग लिये प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है।

मिली गंदगी, डिस्पोज करने की व्यवस्था नहीं
निरीक्षण के दौरान रॉयल हॉस्पिटल में पर्याप्त स्वच्छता भी नहीं पाई गई । यहाँ वेस्ट मटेरियल को डिस्पोज करने की व्यवस्था भी नहीं थी ।

पेट्रोल पंप की भी जांच
जाँच दल के कटंगा स्थित होंडा पेट्रोल पंप के निरीक्षण दौरान यहाँ फायर सेफ्टी मेजरमेंट सही पाये गये ।  इस पेट्रोल पंप के निरीक्षण में पेट्रोल-डीजल सही माप में देना पाया गया ।
कर्मचारियों को वेतन न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार दिया जा रहा है । कर्मचारियों का पीएफ भी काटा जा रहा है । जांच में अन्य सभी मापदंड की भी इस पंप में सही पाये गये ।

Next Post

100 के बदले वसूले जा रहे 354 रुपए

Tue May 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कांग्रेस का अनिश्चितकालीन धरना शुरू जबलपुर:  राइट टाउन स्टेडियम में वॉक करने वालों से 100 रुपए फीस लेने की शर्त थी, जिसे स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित टेंडर में स्पष्ट रूप से लिखा गया था। लेकिन ठेका कंपनी […]

You May Like