नवभारत न्यूज
सीधी 20 दिसम्बर।संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का केंद्रीय गृह मंत्री ने संसद में जो अपमान किया है वह निंदनीय है। देश के संविधान की वजह से ही भारत में समानता एवं मौलिक अधिकार है।
उक्त विचार कांग्रेस कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही ।
उन्होंने आगे कहा कि
हमारे नेता राहुल गांधी सच के साथ चलकर केंद्रीय मंत्री केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने एवं इस्तीफा देने की बात विपक्ष के नेता राहुल गांधी व अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मल्लिकार्जुन खड़गे करते हैं तो उन्हें भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा अपमानित किया जाता है। भाजपा सांसदों से उन्हें धक्का दिलवाया जाता है, व उल्टा अपराध पंजीबद्ध किया जाता है।लेकिन केंद्र सरकार को यह मालूम नहीं है की विपक्ष के नेता राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं। जहां भी अत्याचार व अन्याय होगा वहां राहुल गांधी के साथ कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता खड़ा है।
जीत सत्य की होगी।
____