अब तक की दमोह में बड़ी कार्यवाही, शराब दुकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में हटाया गया अवैध अतिक्रमण

नवभारत न्यूज
दमोह. शहर के जबलपुर नाका पर संचालित एक शराब दुकान का अतिक्रमण शुक्रवार सुबह प्रशासन के द्वारा हटाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही और राजस्व के अधिकारियों के द्वारा जेसीबी की मदद से शराब दुकान का एक हिस्सा ढहा दिया गया. बता दें जबलपुर नाका पर संचालित शराब दुकान एक शासकीय नाले पर अतिक्रमण कर बनाए गए कमरे में संचालित हो रही थी, जहां एक रिटायर पुलिसकर्मी पुरुषोत्तम तिवारी के द्वारा इस नाले पर कमरे का निर्माण कर वहां पर शराब दुकान के लिए दे दिया था. स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा था, जिसके बाद राजस्व न्यायालय में लोगों ने शिकायत दर्ज कराई और तहसीलदार के द्वारा इस अतिक्रमण को हटाने का आदेश पारित किया गया. इसके बाद शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एसडीएम आरएल बागरी, तहसीलदार मोहित जैन, आबकारी विभाग अधिकारी रवींद्र खरे, सीएसपी अभिषेक तिवारी, जनपद पंचायत सीईओ पूनम दुबे, तहसीलदार एमपी उदेनिया, टीआई देहात रावेंद्र सिंह बागरी, चौकी प्रभारी जबलपुर नाका शिवनारायण यादव, चौकी प्रभारी सागर नाका बिंदेश्वरी पटेल, सब इंस्पेक्टर सरदार सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर अनुरोध सेन के साथ देहात थाना, जबलपुर नाका पुलिस पहुंची और इस शराब दुकान को यहां से हटाया गया. इसके अलावा शराब दुकान के पीछे एक भी कमरा बना था जिसे जेसीबी के माध्यम से हटाया गया है, बतादे कि कुछ ही घंटे में शराब दुकान का एक हिस्सा पूरी तरह जमीदोज हो गया था. इसके बाद आम चोपरा सरपंच जयपाल यादव, मनीष तिवारी, राकेश रैकवार के द्वारा पूरी जगह का सीमांकन करने के लिए तहसीलदार मोहित जैन को एक आवेदन दिया है. क्योंकि अभी भी एक हिस्से में शराब दुकान संचालित हो रही है और स्थानीय लोगों के द्वारा शराब दुकान को हटाए जाने के लिए पिछले काफी समय से आंदोलन किया जा रहा है.

तहसीलदार मोहित जैन ने बताया स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नाले पर अतिक्रमण कर वहां शराब दुकान संचालित हो रही है. इसके बाद राजस्व न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए शराब दुकान को हटाने का आदेश पारित किया और दुकान संचालक को सूचना दे दी कि जो भी सामग्री है, वह स्वयं हटा ले नहीं प्रशासन उसे खुद हटा देगा. शुक्रवार सुबह पुलिस बल की मौजूदगी में इस शराब दुकान के अतिक्रमण को हटा दिया गया है.

Next Post

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल की अध्यक्षता में चार सदस्यीय मंत्रिपरिषद की उप समिति गठित

Fri Jun 7 , 2024
शव वाहन संचालन की योजना के विभिन्न पहलुओं पर देगी सुझाव रीवा नवभारत: 7 जून 2024 राज्य शासन द्वारा प्रदेश के समस्त ज़िलों में शव वाहन संचालन की योजना के विभिन्न पहलुओं पर विचार कर सुझाव देने के लिए उप मुख्यमंत्री स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता […]

You May Like