उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल की अध्यक्षता में चार सदस्यीय मंत्रिपरिषद की उप समिति गठित

शव वाहन संचालन की योजना के विभिन्न पहलुओं पर देगी सुझाव

रीवा नवभारत: 7 जून 2024
राज्य शासन द्वारा प्रदेश के समस्त ज़िलों में शव वाहन संचालन की योजना के विभिन्न पहलुओं पर विचार कर सुझाव देने के लिए उप मुख्यमंत्री स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में चार सदस्यीय मंत्रि-परिषद् उप समिति का गठन किया गया है। समिति में नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता विभाग मंत्री श्री विश्वास सारंग शामिल हैं।अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग इस समिति के सचिव होंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के समस्त जिलों में शव वाहन संचालित किये जाने के संबंध में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा तैयार योजना को 11 मार्च 2024 को मंत्रि-परिषद् द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। समिति योजना के समस्त पहलुओं पर विचार कर अपने सुझाव देगी।

Next Post

पीछे के दरवाजे से चल रहा साई नारायण हॉस्पिटल

Fri Jun 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पिछले सप्ताह तहसीलदार एवं बीएमओ ने किया था सील नवभारत न्यूज चितरंगी 7 जून। स्थानीय अस्पताल चौराह के समीप पिछले सप्ताह शिकायत मिलने एवं बिना डिग्री-डिप्लोमा के चिकित्सक बनकर इलाज करते मिलने पर साई नारायण हॉस्पिटल को […]

You May Like

मनोरंजन