जबलपुर: आर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख हड़प लिए गये। पीडि़ता की शिकायत पर पनागर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।पुलिस के मुताबिक श्रीमति अनीता दाहिया 34 वर्ष निवासी बजरंगवार्ड देवरी थाना पनागर ने लिखित शिकायत की कि उसने वर्ष 2019 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। उसका मायका फनवानी मझगंवा में है। उसका विवाह बजरंग वार्ड देवरी निवासी राजेश कुमार दाहिया से वर्ष 2015 में हुआ है। रांझी शोभापुर में ननद नंदोई का घर है जहां उसके ससुराल वाले आते जाते रहते है वहीं पर उसके ससुराल वालो की पहचान अंकित रजक से हुई थी अंकित रजक उसके ससुराल भी आता जाता था।
अगस्त 2023 में अंकित रजक उसकी ससुराल में आकर खमरिया, आर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया व कटनी के आर्डिनेंस फैक्ट्री के पंप हाऊस में वैकेंसी खाली होना बताया और बोला कि फैक्ट्री के जीएम के बाजू से मैं बैठता हूं उसकी नौकरी आर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में एकाउटेंट के पद पर, देवर रामजी दाहिया की नौकरी खमरिया में व पति राजेश कुमार दाहिया की नौकरी कटनी पंप हाऊस में सप्लायर के पद पर लगाने का झांसा दिया। अंकित रजक ने अलग अलग किश्तों में फैक्ट्री में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए उससे एवं उसके पति पति राजेश कुमार दाहिया और देवर रामजी दाहिया से लगभग 8 लाख रूपये ले लिए है।
मेडिकल कराने विक्टोरिया बुलाया, सर्टिफिकेट भी दिए
नौकरी में नियुक्ति, प्रशिक्षण के लिए भेजने का बोलकर अंकित रजक अक्टूबर 2023 में मेडिकल कराने के लिए विक्टोरिया अस्पताल जबलपुर फोन करके बुलाया था। महिला पति और देवर के साथ विक्टोरिया अस्पताल भी गई थी। इसके बाद तीनों का मेडिकल सर्टिफिकेट अँदर से बनवाकर ले आया था उसका मेडिकल सर्टिफिकेट उसे दे दिया था। उसके बाद उसने ज्वाईनिंग के बारे में पूछा तो अंकित रजक बहाना बनाकर टाल मटोल करता रहा नौकरी नहीं लगी।